23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPTAC राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू, Seat अलॉटमेंट डेट और आगे का Process यहां

BTech Admission 2025: BTech एडमिशन 2025 के लिए UPTAC काउंसलिंग राउंड 2 की चॉइस फिलिंग शुरू हो चुकी है. छात्र 2 से 3 अगस्त तक अपनी चॉइस भर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट 5 अगस्त को घोषित होगा. जानिए आगे की प्रक्रिया, फीस डिटेल्स और Freeze/Float विकल्प से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.

BTech Admission 2025 in Hindi: अगर आप यूपी में BTech में एडमिशन लेना चाहते हैं और UPTAC (Uttar Pradesh Technical Admission Counselling) के तहत काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी अपडेट है. UPTAC BTech काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं राउंड 2 से लेकर राउंड 5 तक और BTech Admission 2025 की पूरी जानकारी.

UPTAC BTech Counselling 2025: राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू

  • चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 2 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तक
  • उम्मीदवारों को इस दौरान कॉलेज और ब्रांच चुननी है और विकल्प लॉक करना है.
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 5 अगस्त 2025 को घोषित होगा.

यह भी पढ़ें- JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 4 सीट अलॉटमेंट जारी, यहां करें चेक और जानें आगे का प्रोसेस

BTech Admission 2025: सीट कन्फर्मेशन फीस और अन्य विकल्प

  • सीट कन्फर्मेशन फीस: 20,000 (जनरल/ओबीसी) और 12,000 (SC/ST)
  • फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 5 से 8 अगस्त 2025
  • Freeze/Float विकल्प चयन: 5 से 7 अगस्त
  • सीट विदड्रॉल (Seat Withdrawal): 5 से 7 अगस्त.

UPTAC BTech Counselling 2025: राउंड 3 शेड्यूल

प्रक्रियातारीख
चॉइस लॉकिंग (अंतिम मौका)8–9 अगस्त 2025
JEE के लिए सीट अलॉटमेंट11 अगस्त 2025
सीट कन्फर्मेशन फीस जमा11–12 अगस्त 2025
Freeze/Float विकल्प11–12 अगस्त 2025
सीट विदड्रॉल11–12 अगस्त 2025

BTech Admission 2025: राउंड 4 काउंसलिंग शेड्यूल

प्रक्रियातारीख
सीट अलॉटमेंट (ऑटो फ्रीज)13 अगस्त 2025
फीस भुगतान (नई सीट के लिए)13–15 अगस्त 2025
सीट विदड्रॉल13–21 अगस्त 2025
फिजिकल रिपोर्टिंग (ऑटो फ्रीज़ कैंडिडेट्स)18–21 अगस्त 2025

BTech Admission 2025: राउंड 5 शेड्यूल

प्रक्रियातारीख
इंटरनल स्लाइडिंग के लिए ऑनलाइन विलिंगनेस18–21 अगस्त 2025
सीट अलॉटमेंट (इंटरनल स्लाइडिंग)22 अगस्त 2025
स्पेशल राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी22 अगस्त 2025

इसे भी पढ़ें- Free Online Courses After 12th 2025: 12वीं के बाद टॉप 10 Online Courses कौन से हैं? लाखों में होती है Salary

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel