23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉप 5 NITs जहां CS Branch में है जबरदस्त प्लेसमेंट, Salary पैकेज देख फट जाएंगी आंखें!

BTech Job Placement 2025: अगर आप BTech के बाद तगड़ी सैलरी का सपना देख रहे हैं तो इन टॉप 5 NITs की CS ब्रांच आपको निराश नहीं करेगी. यहां के प्लेसमेंट में करोड़ों के पैकेज मिलते हैं, वो भी बिना IIT जाए! जानिए कौन-से हैं ये संस्थान जहां प्लेसमेंट देखकर उड़ जाएंगे होश.

BTech Job Placement 2025 in Hindi: बीटेक कोर्स के बाद हर स्टूडेंट्स अच्छे सैलरी पैकेज पर जाॅब चाहते हैं. जब बात CSE (Computer Science & Engineering) की होती है तो सभी टाॅप टेक कंपनियों में हाई सैलरी वाले प्लेसमेंट के लिए देखते हैं. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) के बाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (NITs) भी बीटेक सीएस के प्लेसमेंट में आगे है. आइए जानते हैं टाॅप 5 NITs के बारे में, जहां CSE में प्लेसमेंट के दौरान अच्छा पैकेज मिलता है.

BTech Job Placement 2025: टॉप NITs का प्लेसमेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप कंप्यूटर साइंस ब्रांच (CS Branch) से BTech करना चाहते हैं और शानदार प्लेसमेंट की तलाश में हैं तो देश के टॉप 10 NITs आपके लिए बेस्ट विकल्प हैं. NIT Warangal, Rourkela, Trichy, Surathkal और Jamshedpur जैसे संस्थानों में CS ब्रांच के स्टूडेंट्स को 80 से 90 लाख तक सालाना का हाईएस्ट पैकेज मिल चुका है. इन NITs में Amazon, Microsoft, Google जैसी टॉप कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं. NIT Calicut, Allahabad और Kurukshetra जैसे कॉलेज भी 20 से 30 लाख के एवरेज एनुअल पैकेज देते हैं.

यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: DU के Lady Irwin College में Admission कैसे लें? ऐसी रहती है CUTOFF

NIT Warangal

  • Highest Package: 88 LPA (ThoughtSpot से)
  • Top Recruiters: Amazon AWS, Microsoft, Oracle, VMware आदि.

NIT Rourkela

  • Highest Package: 83.6 LPA
  • प्रमुख कंपनियां: Amazon, Accenture, IBM, Goldman Sachs.

NIT Jamshedpur

  • Highest CTC: 82 LPA
  • Placement Rate: लगभग 93.8 प्रतिशत.

BTech Job Placement 2025: NIT Allahabad

  • Highest Package: 71.14 LPA
  • Top Recruiters: PSIT, HUL, Citrix, Wipro, Texas Instruments आदि.

NIT Kurukshetra

  • Highest Package (CSE): 61 LPA
  • Average: 19.7 LPA.

BTech Job Placement 2025: NIT Delhi

  • Highest (ECE): 62 LPA
  • Highest (CSE): 50 LPA
  • Average CSE Package: 18 LPA.

यह भी पढ़ें- Best Courses After 12th: Maths से डर पर टेक्नोलॉजी में बनाना है Career तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स, होती है पैसों की बारिश!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel