24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक

BTECH IIT CUTOFF 2025: IIT में BTech CSE लेना चाहते हैं? तो जानिए 2025 में किस IIT में कितनी रैंक पर मिलेगा एडमिशन. IIT Bombay, Delhi, Madras से लेकर नए IIT तक – हर कॉलेज की अलग कटऑफ ट्रेंड है. इस बार का रैंक गेम और भी टाइट है. यहां जानें जनरल, OBC, SC-ST और EWS कैटेगरी की अनुमानित कटऑफ.

BTECH IIT CUTOFF 2025 in Hindi: अगर आप कंप्यूटर साइंस में BTech करना चाहते हैं और टॉप IITs में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Madras, IIT Kanpur जैसे पुराने IIT से लेकर IIT Jodhpur, IIT Bhilai जैसे नए संस्थानों तक हर जगह कंप्यूटर साइंस की डिमांड बहुत ज्यादा है. ऐसे में सही कटऑफ जानकर ही आप अपनी तैयारी और JoSAA काउंसलिंग की रणनीति बना सकते हैं. यहां आप अनुमानित BTECH IIT CUTOFF 2025 और आगे का प्रोसेस देखें.

टॉप IITs में BTech CSE की एडमिशन रैंक (अनुमानित)

रिपोर्ट्स और रिसर्च और 2024 के ट्रेंड के मुताबिक, टॉप IITs में BTech CSE की एडमिशन रैंक (BTECH IIT CUTOFF 2025-अनुमानित) इस प्रकार है-

IITGeneralOBCSCSTEWS
IIT Bombay60–7045–5528–3513–1820–25
IIT Delhi115–13085–9545–5523–2832–38
IIT Madras160–18080–9068–7528–3240–45
IIT Kanpur240–270125–14090–10050–6050–55
IIT Kharagpur400–430200–220130–14565–7065–70
IIT Roorkee470–520230–250135–15075–8085–95
IIT Guwahati600–650330–360170–19095–105110–130
IIT Hyderabad650–700280–320180–19080–90110–115
IIT (BHU) Varanasi1000–1100450–500260–270150–170180–190
IIT Indore1300–1400600–650320–350160–180210–220
IIT Jodhpur2800–31001300–1400750–800380–410400–420
IIT Patna3000–32001100–1200650–700380–410400–450
IIT Goa4600–50001900–21001000–1100500–550700–750
IIT Bhilai5800–63002400–25001000–1100600–650900–1000

यह भी पढ़ें- DU Hindu College CUTOFF 2025: डीयू के टाॅप हिंदू काॅलेज में कितने CUET अंक पर मिलेगा एडमिशन, सिर्फ Topper ही पहुंचते हैं यहां

कितने अंक चाहिए एडमिशन के लिए? (Past Cutoff Analysis)

IIT Bombay, Delhi और Madras की कटऑफ सबसे कम रहती है. यहां जनरल कैटेगरी के लिए टॉप 200 रैंक तक ही सीट मिलती है. IIT Kanpur, Kharagpur, Roorkee और BHU की रैंक आमतौर पर 250–1000 के बीच होती है. नए IITs जैसे Ropar, Indore, Jodhpur में 1000 से 3000 और Bhilai, Goa, Palakkad जैसे नए संस्थानों में 3000 से 6000 तक कटऑफ जाती है.

नोट- BTECH IIT CUTOFF 2025 की जानकारी आंकड़ों के आधार पर दी गई है. एडमिशन, फीस और ब्रांच आदि की जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel