27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSAB NEUT Counselling 2025: इन छात्रों के लिए BTech Admissions का आज अंतिम मौका, फटाफट करें अप्लाई

CSAB NEUT Counselling 2025 ऐसे छात्रों के लिए आखिरी मौका है जो नॉर्थ ईस्टर्न और यूनियन टेरिटरी स्टेट्स से हैं और अभी तक BTech सीट नहीं मिली. JoSAA के बाद भी खाली सीटों के लिए ये काउंसलिंग होती है. छात्र तुरंत आवेदन करें और अपनी इंजीनियरिंग सीट सुरक्षित करें, नहीं तो ये मौका हाथ से निकल सकता है.

CSAB NEUT Counselling 2025: अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंडिया (पूर्वोत्तर क्षेत्र) या किसी यूनियन टेरिटरी (UT) से हैं और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेना चाहते हैं तो CSAB NEUT Counselling 2025 आपके लिए है. इस काउंसलिंग के माध्यम से छात्र देश के टॉप NITs, IIITs और GFTIs में BTech और B.E कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इस लेख में आपको CSAB NEUT क्या है और इसके शेड्यूल के बारे में बताया जा रहा है.

CSAB NEUT क्या है?

CSAB NEUT का पूरा नाम Central Seat Allocation Board for North Eastern States and Union Territories है. यह काउंसलिंग JEE Main के स्कोर के आधार पर होती है और इसमें विशेष कोटे के तहत सीटें अलॉट की जाती हैं. इसमें अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे अंडमान-निकोबार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख और लक्षद्वीप शामिल हैं.

CSAB NEUT Counselling 2025 कब होगी? 

केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) 30 जून को पूर्वोत्तर राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों (NEUT) काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त कर देगा. पंजीकरण 23 जून को आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर शुरू हुआ था. जो छात्र अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं तो उनके पास पंजीकरण करने और काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का अंतिम मौका है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून शाम 5 बजे है। पहली सीट आवंटन के परिणाम 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे.

CSAB NEUT Counselling 2025: योग्यता 

  1. उम्मीदवार ने JEE Main 2025 में भाग लिया हो और वैध स्कोर प्राप्त किया हो
  2. उम्मीदवार का मूल निवास प्रमाणपत्र किसी NE राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से हो
  3. 12वीं में Physics, Chemistry, और Mathematics अनिवार्य विषय हों.

CSAB NEUT Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज

  • JEE Main 2025 रैंक कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • डोमिसाइल प्रमाणपत्र (NE या UT)
  • कैटेगरी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र (Aadhaar आदि).

यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice 2025: 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए यहां मिलेगी Scholarship, सीबीएसई ने जारी किया नोटिस

यह भी पढ़ें- BTech Placement 2025: Google और Apple में प्लेसमेंट, IIT-NIT नहीं, इस काॅलेज का रुख कर रहे स्टूडेंट्स

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel