CUET Admission Process 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट आने के बाद से यूजी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है. मालूम हो कि भारत की 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 41 राज्य स्तरीय कॉलेज व अन्य में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. CUET रिजल्ट तो आ गया है अब जरूरत ये समझने कि किस कॉलेज में किन नियमों के तहत दाखिला मिलेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एडमिशन का पूरा प्रोसेस समझते हैं-
CUET DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के नियम
दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी उच्च शिक्षा के लिए देशभर में मशहूर है. युवाओं के बीच डीयू के कई कॉलेज की डिमांड है. यही कारण है कि हर साल यहां का कटऑफ हाई जाता है. दिल्ली के कुछ फेमस कॉलेज में मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज और लेडी श्री राम कॉलेज आदि शामिल हैं. यहां दाखिला CUET UG Score के आधार पर मिलता है. छात्रों को CSAS पोर्टल के तहत आवेदन करना होता है.
CUET DU Cut Off 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी का संभावित कटऑफ
बीकॉम (ऑनर्स)- 765-790
बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी- 750- 800
बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स और मैथ्स- 715- 735
बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस- 730-750
CUET JNU Admission 2025: जेएनयू में दाखिले के नियम समझें
जेएनयू में बीए, बीएससी समेत कई कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. जेएनयू का फॉरेन लैंग्वेज कोर्स काफी डिमांड में है. यूनिवर्सिटी में फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, कोरियन समेत कई भाषाओं के कोर्स उपलब्ध हैं. डीयू या अन्य यूनिवर्सिटी की तरह JNU सीएसएएस प्रणाली का पालन नहीं करता. JNU खुद की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का पालन करता है. इस साल की बात करें तो यूनिवर्सिटी ने अभी तक अपना विस्तृत कार्यक्रम (JNU Admission Process 2025) जारी नहीं किया है.
जेएनयू के विभिन्न विषयों के संभावित कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
CUET Admission Process 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया में इस तरह मिलेगा दाखिला
इस वर्ष JMI के कुल 25 कोर्सेज में CUET UG Score के आधार पर दाखिला मिलेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी. इस आधार पर सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. JMI CSAS के तहत दाखिला लेता है.
CUET JMI Cut Off 2025: जेएमआई सीयूईटी यूजी का संभावित कटऑफ
बीकॉम (ऑनर्स)- 720-750
बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस- 700-730
बीए (ऑनर्स) सोशोलॉजी- 660-690
बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री- 700-790
CUET BHU Admission 2025: देखें बीएचयू की एडमिशन प्रक्रिया
बनारस हिंदू यूनविर्सिटी (BHU) देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है. संस्थान में आर्ट्स, साइंस व कई तरह के वोकेशनल कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर मिलता है.
CUET BHU Cut Off 2025: बीएचयू का संभावित कटऑफ
बीए (ऑनर्स) आर्ट्स- 660- 750
बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स और बायोलॉजी- 670-700
बीकॉम (ऑनर्स) -680-700
बीए (ऑनर्स) सोशल साइंस- 650-700
यह भी पढ़ें- BHEL Recruitment 2025 Notification: 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 16 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया