CUET UG Counselling 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद अब अगला अहम चरण काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया का है. देश की तमाम सेंट्रल, स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज अब अपने-अपने स्तर पर UG कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित करेंगी. ऐसे में छात्रों के मन में यह सवाल है कि काउंसलिंग के लिए कब और कहां रजिस्ट्रेशन करना होगा?
केंद्रीयकृत नहीं है काउंसलिंग प्रक्रिया
CUET UG एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जरूर है, लेकिन इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से विश्वविद्यालय आधारित (decentralized) होती है. यानी हर यूनिवर्सिटी अपने-अपने पोर्टल पर अलग-अलग तारीखों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करती है.
कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- CUET स्कोर के आधार पर जिन विश्वविद्यालयों में आप दाखिला लेना चाहते हैं, उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां UG Admission 2025 या CUET Counselling 2025 नाम से लिंक एक्टिव होता है.
- उम्मीदवारों को अपनी CUET Application ID और स्कोर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होता है.
- इसके बाद कोर्स का चुनाव, डॉक्यूमेंट अपलोड और शुल्क भुगतान जैसे चरण होते हैं.
कब करें रजिस्ट्रेशन?
हर यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग शेड्यूल अलग होता है. कुछ विश्वविद्यालय परिणाम घोषित होने के 2-3 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन शुरू कर देती हैं, जबकि कुछ को थोड़ा अधिक समय लगता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वांछित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नियमित नजर रखें.
किन बातों का रखें ध्यान
- रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा तय होती है, देर न करें.
- केवल उन्हीं विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रेशन करें जहां आप आवेदन करना चाहते हैं.
- काउंसलिंग के बाद कट-ऑफ लिस्ट/मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, जिसके आधार पर एडमिशन होता है.
यह भी पढ़ें- CUET Counselling 2025: CUET Result के बाद कैसे मिलेगा Delhi University में एडमिशन? ऐसी है CutOff
यह भी पढ़ें- Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff