CUET UG Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित आत्मा राम सनातन धर्म (ARSD) कॉलेज में CUET UG 2025 के परिणाम आने के बाद प्रवेश प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. अगर आप ARSD के किसी बीए, बीकॉम या बीएससी (ऑनर्स) कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो यह जानना जरूरी है कि कटऑफ स्कोर क्या रही है और इस साल कितनी रैंक की जरूरत होगी. यहां आपके लिए CUET UG Admission 2025 के आधार पर डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की कंप्लीट गाइड दी जा रही है.
CUET UG Admission 2025: ARSD कॉलेज
- स्थापना: 1959 में, यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त
- स्थान: दिल्ली विश्वविद्यालय के South Campus में
- NIRF रैंकिंग: भारत में 5वें स्थान पर (कॉलेज कैटेगरी-2024)
- मुख्य UG कोर्सेस: BA Honours, BSc Honours (Physics, Chemistry, Math, Computer Science, Electronics), BCom & BCom (Hons).
यह भी पढ़ें- Best Online Courses 2025: Law स्टूडेंट्स के लिए IGNOU के 4 ऑनलाइन कोर्स, Apply करने का ये आसान तरीका
ARSD कॉलेज CUET UG कटऑफ 2025 (जनरल)
CUET UG Admission 2025: कितना स्कोर चाहिए?
- BA/BSc/BCom ऑनर्स में प्रवेश चाहते हैं, तो आपको 720–740+ के रेंज का CUET स्कोर लाना जरूरी है
- सामान्य BSc (Integrated Science) में प्रवेश के लिए 240–300+ स्कोर पर्याप्त है
- जनरल BCom/BCom (Hons) में प्रवेश की उम्मीद करने वालों को 720+ स्कोर चाहिए.
CUET UG Admission 2025: कटऑफ कैसी रहती है?
प्रवेश कटऑफ कई फैक्टर्स पर निर्भर होता है. जैसे सीट संख्या, उम्मीदवारों की संख्या, कोर्स की लोकप्रियता और CUET परीक्षा की कठिनाई. ARSD कॉलेज के लोकप्रिय ऑनर्स कोर्स (ब्लॉक की तीन मेन कैटेगरी- कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स) में कटऑफ 99 से 100 पर्सेंटाइल या 720 से 750 राॅ स्कोर तक जाती है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में UPSC व अन्य एग्जाम्स के लिए Wimbledon 2025, इतिहास, तथ्य और विजेताओं की पूरी जानकारी