24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU के Lady Irwin College में Admission कैसे लें? ऐसी रहती है CUTOFF

CUET UG Admission 2025: CUET UG 2025 स्कोर के आधार पर Delhi University के Lady Irwin College में एडमिशन का मौका है. अगर आप होम साइंस या फूड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स करना चाहते हैं, तो इस कॉलेज की कटऑफ, प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. जानिए पूरी प्रक्रिया.

CUET UG Admission 2025 in Hindi: लेडी इरविन काॅलेज (Lady Irwin College) दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है. इसे होम साइंस और फूड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स के लिए जाना जाता है. CUET UG 2025 के माध्यम से यहां एडमिशन मिलता है. अगर आप भी इस काॅलेज में एडमिशन का सोच रहे हैं तो यहां आपको बताया जा रहा है कि कैसे करें आवेदन, कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं और टॉप-5 कोर्स की अनुमानित कटऑफ कैसी रहती है.

Lady Irwin College में कौन से कोर्स हैं? (CUET UG Admission 2025)

Lady Irwin College में UG कोर्स इस प्रकार हैं-

  • BSc (Hons) Food Technology
  • BSc (Hons) Home Science
  • BSc (Pass) Home Science
  • BEd (Special Education) – सीमित सीटों में उपलब्ध.

यह भी पढ़ें- Success Story: NEET में फेल…UPSC से टूटा सपना, फिर किया कुछ ऐसा.. Rolls Royce में 72 लाख का पैकेज

CUET UG Admission 2025: अनुमानित टॉप-5 Cutoff 

कोर्सकटऑफ प्रतिशत (अनुमानित-जनरल)
BSc (Hons.) Food Technology98‑99%
BSc (Hons.) Home Science91‑92%
BSc (Pass) Home Science91‑92%
BSc (Hons) Food Technology – 2nd राउंड93%
BSc (Hons) Home Science – 2nd राउंड86%

ध्यान दें: कटऑफ में बदलाव हो सकता है. वहीं, OBC, SC/ST/EWS/PwD के लिए कटऑफ में लगभग 5‑10 प्रतिशत की छूट होती है. ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

Lady Irwin में ECA/Sports कोटे से एडमिशन संभव है?

ECA/Sports के लिए अलग प्रक्रिया के जरिए सीट देती है. एडमिशन के लिए 2 से 4 राउंड तक हो सकते हैं, हर राउंड में अलॉटमेंट और कटऑफ अपडेट होती है. सीट अलॉटमेंट के तुरंत बाद, ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरीकों से.

इसे भी पढ़ें- UPPSC RO ARO Admit Card 2025 OUT: यूपीपीएससी RO और ARO एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

CUET UG Admission 2025: एडमिशन कैसे लें?

CUET में कम से कम चार विषय देने होंगे, जिसमें एक भाषा जरूरी है. DU CSAS-UG में रजिस्ट्रेशन करवाएं. ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल, कॉर्स व कॉलेज की प्राथमिकता भरें. सीट अलॉटमेंट और फीस जमा करें. सीट मिलने के बाद ‘Accept’ का विकल्प चुनें, डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराएं और फीस जमा करें. फीस भरने व डॉक्यूमेंट क्लियरेंस के बाद कॉलेज में आपका नामांकन पक्का हो जाएगा.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel