24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU, JNU या AMU…कहां एडमिशन लेना सबसे कठिन? सीयूईटी रिजल्ट के नंबरों में है पूरा खेल!

CUET UG Admissions 2025 in Hindi: CUET 2025 का रिजल्ट आने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि DU, JNU या AMU में एडमिशन कहां सबसे कठिन है? दरअसल, यह सारा खेल कटऑफ और स्कोर पर टिका है. DU में 99-100 परसेंटाइल तक की जरूरत है, JNU में चयन प्रक्रिया अलग है और AMU में इंटरनल फैक्टर्स भी मायने रखते हैं.

CUET UG Admissions 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है और अब देशभर के लाखों स्टूडेंट्स की नजर टॉप यूनिवर्सिटी की कटऑफ और एडमिशन प्रोसेस पर टिकी है. हर किसी का सपना होता है कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), जवाहर नवोदय यूनिवर्सिटी (JNU) या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में ए़़डमिशन ले. लेकिन सवाल यह है कि इन तीनों में से कहां एडमिशन पाना सबसे कठिन है? इसका जवाब छिपा है CUET के अंकों और कटऑफ ट्रेंड में. यहां देखें CUET UG Admissions 2025 विस्तार से.

Delhi University (DU): सबसे टफ रेस, हाई कटऑफ का खेल

दिल्ली यूनिवर्सिटी हमेशा से छात्रों की पहली पसंद रही है. DU में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर उनकी चॉइस फिलिंग व कटऑफ के आधार पर सीट अलॉट होती है.

  • Top Colleges: SRCC, Hindu College, LSR, Miranda House
  • Courses: BA (Hons.), B.Com (Hons.), B.Sc
  • Expected CUET Cutoff 2025: 98–100 परसेंटाइल (टॉप कोर्सेस में)
  • Admission Process: CSAS DU Portal (https://ugadmission.uod.ac.in)
  • क्यों कठिन? DU के टॉप कॉलेजेस में कटऑफ इतनी हाई होती है कि 99 परसेंटाइल लाने वाले भी कई बार वेटिंग लिस्ट में होते हैं.

यह भी पढ़ें- Hansraj College CUET CutOff 2025: DU हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े थे शाहरुख खान!

CUET UG Admissions 2025: JNU एडमिशन प्रोसेस

JNU मुख्य रूप से पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च कोर्सेस के लिए जाना जाता है, लेकिन अब कई UG कोर्सेस के लिए भी CUET के जरिए एडमिशन होता है.

  • Popular UG Courses: BA (Hons) in Foreign Languages, Social Sciences
  • Expected Cutoff 2025: 80–95 परसेंटाइल
  • Admission Process: jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से चॉइस फिलिंग
  • क्यों आसान नहीं है? यहां कटऑफ थोड़ी कम हो सकती है लेकिन भाषा आधारित पेपर और इंटरव्यू (कुछ कोर्स में) इसे चुनौतीपूर्ण बनाते हैं.

इस दिन पढ़ें- DU UG Admission 2025: डीयू यूजी एडमिशन पोर्टल की करेक्शन विंडो खुली, 11 जुलाई तक करना होगा ये काम

AMU (Aligarh Muslim University): एडमिशन प्रोसेस

AMU ने अब अधिकांश UG कोर्से के लिए CUET स्कोर स्वीकार करना शुरू कर दिया है, हालांकि कुछ कोर्स में अभी भी AMU का अलग एंट्रेंस टेस्ट होता है.

  • Popular UG Courses: BA, BSc, BCom
  • Expected CUET Cutoff 2025: 75 से 90 परसेंटाइल
  • Official Site:amucontrollerexams.com
  • क्यों अलग है? AMU में एडमिशन की प्रक्रिया थोड़ी विस्तृत होती है. CUET स्कोर के साथ रिजर्वेशन पॉलिसी और कुछ कोर्स में इंटरव्यू और रिटेन टेस्ट शामिल होते हैं.

CUET UG Admissions 2025: कहां है सबसे कठिन एडमिशन?

अगर सिर्फ कटऑफ स्कोर की बात की जाए तो DU सबसे कठिन है, जहां 100 परसेंटाइल तक की जरूरत पड़ सकती है. वहीं JNU में प्रोसेस थ्योरी और भाषा के आधार पर है जबकि AMU में प्रतिस्पर्धा कम है लेकिन प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है.

नोट- CUET UG Admissions 2025 में कटऑफ की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर है. संभावति कटऑफ में बदलाव हो सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel