23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG Counselling 2025: बिहार की इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं यूजी? जानिए कितना जा सकता है कटऑफ

CUET UG Counselling 2025: CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां कई UG कोर्स CUET स्कोर के आधार पर मिलते हैं. काउंसलिंग जल्द शुरू होगी. जानें कोर्स, कटऑफ और आवेदन प्रक्रिया.

CUET UG Counselling 2025 in Hindi: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया है. अब बिहार के विद्यार्थियों के लिए दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of South Bihar – CUSB) में दाखिले का रास्ता खुल गया है. यह यूनिवर्सिटी बिहार की पहली ऐसी संस्थान है जिसे NAAC से A++ ग्रेड मिल चुका है.

गया में स्थित है यूनिवर्सिटी, देशभर के छात्र आते हैं पढ़ने

CUSB का स्थायी कैंपस बिहार के गया जिले में स्थित है. यहां देशभर से छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते हैं. साल 2017 में यूनिवर्सिटी को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (NAAC) द्वारा ‘A’ ग्रेड दिया गया था. अब यह यूनिवर्सिटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रिसर्च के लिए जानी जाती है.दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय CUET-UG स्कोर के आधार पर कई प्रमुख अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश देता है. इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

  • B.A. (Hons.) Economics
  • B.A. (Hons.) Political Science
  • B.A. (Hons.) Psychology
  • B.A.-B.Ed. (चार वर्षीय संयुक्त कोर्स)
  • B.Sc.-B.Ed. (चार वर्षीय संयुक्त कोर्स)
  • B.A. LL.B. (पांच वर्षीय लॉ कोर्स)

CUET UG Counselling 2025 in Hindi: एडमिशन प्रक्रिया कैसे होगी?

CUET में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और उसी के अनुसार दाखिला मिलेगा. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जल्द ही यूनिवर्सिटी काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा करेगी.

पढ़ें: Success Story: बिहार के धीरज का गजब जुनून, जॉब से जुटाई कोचिंग की फीस, सीए फाइनल में रचा इतिहास

कितना जा सकता है कटऑफ?

हर कोर्स का कटऑफ अलग होगा. पिछले वर्षों के ट्रेंड के मुताबिक, B.A.-LL.B. और B.Ed. कोर्सों के लिए सामान्य वर्ग में 300 से अधिक अंक वाले छात्रों को प्राथमिकता मिली थी. OBC, SC, ST वर्गों को कुछ छूट भी दी जाती है. जरूरी दस्तावेज तैयार रखें

  • CUET का स्कोर कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पढ़ें: CA Topper: दोस्तों ने दी फीस, बिहार के बेटे ने सीए फाइनल में गाड़ा झंडा

CUET पास करने के बाद साउथ बिहार की इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलना एक सुनहरा मौका है. छात्र समय पर आवेदन कर लें और आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel