24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG CUTOFF Marks 2025: कितने विषयों के मार्क्स जरूरी होते हैं? ऐसे मिलता है टाॅप यूनिवर्सिटी में Admission

CUET UG CUTOFF Marks 2025: CUET UG 2025 में टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों के पांच विषयों के मार्क्स जोड़े जाते हैं. हर विषय 250 नंबर का होता है. कटऑफ हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के हिसाब से तय होती है. अगर वैकल्पिक विषय में ज्यादा स्कोर है तो उसे भी चुना जा सकता है. जानिए कैसे मिलेगी सीट DU, BHU, JNU में.

CUET UG CUTOFF Marks 2025: CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया है. इस परीक्षा में देशभर के 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. परीक्षा CBT (Computer Based Test) मोड में आयोजित की गई थी. अब छात्र जानना चाहते हैं कि कितने विषयों के अंक एडमिशन में जोड़े जाते हैं और DU, BHU, JNU जैसे टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला कैसे मिलेगा? इसलिए यहां CUET UG CUTOFF Marks 2025 के बारे में जानें.

CUET UG 2025 में कितने विषयों के मार्क्स जोड़े जाते हैं?

  • इस बार छात्रों को कुल 5 मुख्य विषय चुनने का विकल्प मिला था. इसके अलावा, 1 वैकल्पिक (optional) विषय भी चुना जा सकता था.
  • हर विषय के लिए अधिकतम अंक 250 थे.
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्र द्वारा चुने गए 5 विषयों के अंक ही जोड़े जाते हैं.
  • अगर वैकल्पिक विषय में ज्यादा स्कोर है, तो छात्र उसे भी एडमिशन के लिए चुन सकते हैं.

इस बार CUET UG में क्या बदलाव किए गए?

CUET UG 2025 में पिछले साल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं जोकि इस प्रकार हैं-

  • इस बार विषयों की संख्या घटाकर 37 कर दी गई है, जो पहले 63 थी.
  • छात्रों को इस बार किसी भी विषय से परीक्षा देने की छूट दी गई, चाहे वह उन्होंने 12वीं में पढ़ा हो या नहीं.
  • पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा पूरी तरह से CBT मोड में ली गई, जबकि पहले हाइब्रिड मोड में होती थी.

DU, JNU और BHU में एडमिशन कैसे होगा?

  • CUET UG 2025 के स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा. 
  • Delhi University (DU), Banaras Hindu University (BHU) और Jawaharlal Nehru University (JNU) अपनी-अपनी कोर्स वाइज कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगी.
  • छात्रों को उनके स्कोर केआधार पर ही एडमिशन मिलेगा.
  • AMU, Allahabad University और अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी UG कोर्स में एडमिशन CUET स्कोर से ही होगा.

CUET UG CUTOFF Marks 2025: कितनी हो सकती है CutOff?

CUET 2025 के आधार पर डीयू के Hindu College में BA (Hons) Political Science के लिए कटऑफ 705+ स्कोर जा सकती है, जबकि Miranda House में BA (Hons) Psychology के लिए 700+ स्कोर की उम्मीद है. SRCC में B.Com (Hons) के लिए 710+ और Hansraj College में B.Sc (Hons) Physics के लिए 695+ स्कोर की जरूरत हो सकती है.

यह भी पढ़ें- CUET Counselling 2025: CUET Result के बाद कैसे मिलेगा Delhi University में एडमिशन? ऐसी है CutOff

यह भी पढ़ें- Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel