DDU Admission 2025: उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्स शुरू कर दी है. ऐसे छात्र जो ग्रामीण इलाकों में हैं और उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं ये उनके लिए काम की खबर है. वहीं विश्वविद्यालय में यूजी कोर्सेज के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
DDU Gorkakhpur University: दूर दराज के छात्र भी कर सकेंगे पढ़ाई
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने औपचारिक रूप से इन कोर्सेज की शुरुआत करते हुए कहा कि यह पहल दूर-दराज के छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. अब छात्र घर पर रहते हुए भी बीकॉम, एमकॉम, बीबीए, एमबीए और एमए (अंग्रेजी) जैसे कोर्स कर सकते हैं. खास बात ये है कि इन कोर्सेज में इंटरनेशनल लेवल तक प्रवेश की सुविधा दी गई है.
DDU Gorakhpur University: 245 देशों के छात्र ले सकते हैं दाखिला
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इन कोर्सेज में दुनिया के 245 देशों से छात्र नामांकन कर सकते हैं. साथ ही इंटर्नशिप का विकल्प भी मिलेगा. इससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री को समझने का मौका मिलेगा. ये अनुभव नौकरी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को काम आएंगे.
DDU Admission 2025: दाखिले की प्रक्रिया शुरू
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया आज से यानी कि 24 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ddugu.admissionhelp.com पर जाकर अप्लाई करें. दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है.
DDU Gorakhpur University Courses: इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला
- बीए एलएलबी
- बीबीए
- बीसीए
- बीकॉम ऑनर्स
- बीएससी कृषि
- एलएलबी
- एमएड
- एमएससी गणित
- एमएससी फिजिक्स
- एमकॉम
- एमए अंग्रेजी
- बीपीएड
- बीए ऑनर्स
DDU Gorakhpur University Counselling 2025: ऐसे करें डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें
- इसके बाद डैशबोर्ड पर काउंसलिंग बटन खोजें और इस पर क्लिक करें
- काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें
- अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स चुनें और इस च्वॉइस को लॉक करें
- अगर सीट कंफर्म हो जाती है तो 3 दिनों के भीतर एडमिशन फीस का भुगतान करें
UGC NET JRF: नेट जेआरएफ में सफलता
वहीं दूसरी ओर DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय ने नेट जेआरएफ में शानदार सफलता हासिल की है. जून 2025 में आयोजित UGC NET/JRF परीक्षा में विश्वविद्यालय के 150 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. खास बात यह है कि इनमें से दो दर्जन से ज्यादा छात्र JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए चयनित हुए हैं.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: टॉप कॉलेजों में अब मुश्किल से मिलेगा दाखिला, पहले ही राउंड में सीटें फुल