DU Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी के Satyawati College में CUET UG 2025 के बाद BA व BSc कोर्सेस में एडमिशन के लिए कटऑफ जानना जरूरी है. इससे आपको पता चलेगा कि आपके CUET स्कोर से कौन-कौन से ब्रांच में सीट मिलने की संभावना है. अगर आप भी इस काॅलेजम में एडमिशन लेने के लिए सोच रहे हैं तो कुछ अनुमानित आंकड़े दिए गए हैं जो आपके लिए मददगार साबित होंगे. आप यहां DU Admission 2025 in Hindi की डिटेल देखें.
सत्यवती कॉलेज CUET कटऑफ- Expected First Cutoff (2025)
DU Admission 2025 के लिए बता दें कि DU के पहले राउंड की कटऑफ जारी हो रही है. बीते वर्षों के डेटा से अनुमान लगाया है कि इस बार टॉप कोर्सेज में कटऑफ लगभग 95–98 प्रतिशताइल तक जा सकती है. यानी लगभग 680–755 मार्क्स तक स्कोर करने वालों को सीट मिल सकती है.
अनुमानित कोर्स वाइज कटऑफ (जनरल कैटेगरी):
- BA (Hons) Economics: 700–750
- BA (Hons) Political Science: 690–740
- BA (Hons) English: 680–730
- BA (Hons) History: 670–720
- BSc (Hons) Mathematics: 670–720
- BCom & BCom (Hons): 680–730.
यह भी पढ़ें- BHU UG Admission 2025: 3 दिन में 50000 से अधिक रजिस्ट्रेशन, क्या 300-400 CUET UG स्कोर से मिल रहा एडमिशन?
DU Admission 2025: आप किस स्कोर से उम्मीद रख सकते हैं?
- BA/BSc Hons: 670–750 मार्क्स से General Category के छात्रों को अच्छे विकल्प मिल सकते हैं.
- OBC/SC/ST/EWS के लिए कटऑफ थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन फिर भी टॉप कोर्स के लिए यह रेंज लगभग वैसी ही होती है.
DU Admission 2025: CSAS पोर्टल
- DU का CSAS पोर्टल उपयोग करता है, जहां आपको अपनी CUET स्कोर की डिटेल दर्ज करनी होगी.
- कटऑफ आउट होने के बाद, पहले राउंड में जल्दी सीट एक्सेप्ट करें, क्योंकि टॉप सीट जल्द ही भर जाती हैं.
- अगले राउंड्स में खाली सीटों का फायदा उठाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- CUET DU First Cut Off 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, Seat बचाने के लिए करें ये काम