DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के स्नातक दाखिला सत्र 2025-26 के पहले राउंड में ही बड़ी संख्या में सीटें फ्रीज हो सकती हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहले सीट आवंटन के अनुसार कुल 71,624 सीटों के मुकाबले 93,166 सीटें आवंटित की गईं. सोमवार शाम तक 80,015 छात्रों ने अपनी सीट स्वीकार कर ली थी.विशेषज्ञों का मानना है कि जिस रफ्तार से सीटें भरी जा रही हैं, उससे टॉप कॉलेजों में दूसरे राउंड तक बेहद कम सीटें ही बचेंगी. खासकर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज कॉलेज और सेंट स्टीफंस में छात्रों की सबसे ज्यादा रुचि देखने को मिल रही है. ये कॉलेज पहले से ही छात्रों की प्राथमिक सूची में शामिल रहे हैं.
सबसे ज्यादा मांग किन कोर्सेस की
बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, राजनीति शास्त्र ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स और बीए प्रोग्राम (कॉम्बिनेशन) जैसे पाठ्यक्रमों की सबसे ज्यादा मांग है. अब तक 31,008 दाखिलों को कॉलेजों ने मंजूरी दी है, जिनमें से 17,702 छात्रों ने अपनी सीट पर फीस का भुगतान कर दाखिला पक्का भी कर लिया है.
डीयू का नया फॉर्मूला
इस बार डीयू प्रशासन ने रिक्त सीटों की समस्या से निपटने और समय पर सत्र शुरू करने के लिए नया फॉर्मूला अपनाया है. नॉर्थ कैंपस कॉलेजों को छोड़कर अन्य कॉलेजों में अतिरिक्त सीटें जोड़ी गई हैं. सांध्य कॉलेजों में 80-100% और मध्यवर्ती कॉलेजों में 20-35% तक की अतिरिक्त सीटें आवंटित की गई हैं.
आगे क्या होगा?
23 जुलाई तक छात्र अपनी आवंटित सीट पर फीस भर सकते हैं. इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितनी सीटें फ्रीज हुईं और कहां सीटें खाली बची हैं. डीयू प्रशासन 24 जुलाई को खाली सीटों की सूची जारी करेगा, जिससे अगले राउंड की तस्वीर साफ होगी.
Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन