DU Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला पाना हर स्टूडेंट का सपना होता है. यहां का माहौल, फैकल्टी और डिग्री देशभर के स्टूडेंट्स की पसंद बनती है. ऐसे में जब DU UG Admission 2025 की दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी होने जा रही है तो छात्रों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है. अगर आप DU के किसी टॉप कॉलेज में सीट पाने की तैयारी में हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
DU UG Admission 2025: दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट कब और कहां?
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 25 जुलाई 2025 शाम 5 बजे ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार अपने सीएसएएस पोर्टल (CSAS Portal) पर लॉगिन करके इसे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Work From Home Jobs 2025: घर बैठे लाखों की Salary, ये वर्क फ्रॉम होम Jobs Trend में
DU Admission 2025: Miranda House और LSR में भी टक्कर
कॉलेज | कोर्स | पिछला स्कोर (First List) |
Miranda House | BA (Hons) Political Science | 925.98 |
Lady Shri Ram College | BA (Hons) Political Science | 915.70 |
दूसरी लिस्ट में अगर कटऑफ थोड़ी सी भी नीचे आती है तो 900 से स्कोर वाले स्टूडेंट्स को सीट मिलने की उम्मीद है लेकिन Miranda House और LSR जैसे कॉलेजों में सीटें बहुत कम (60–100 के बीच) हैं तो कॉम्पटीशन काफी हाई है.
DU Admission 2025: दूसरी लिस्ट के बाद क्या करें?
- सीट अलॉटमेंट चेक करें: CSAS पोर्टल पर जाकर अपनी सीट चेक करें.
- Accept करें: यदि सीट अलॉट हुई है तो तय समय में उसे स्वीकार करें.
- Documents अपलोड करें: जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि अपलोड करें.
- Verification के बाद Payment करें: कॉलेज वेरिफाई करने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी.
DU Admission 2025: किन छात्रों को फायदा मिलेगा?
- जिनका स्कोर पहली लिस्ट में रह गया था
- जिनकी पहली चॉइस अब सीट में बदल रही है
- जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं वहां स्कोर के आधार पर एडमिशन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- UPSC Mains 2025 के लिए कौन से ऑप्शनल सब्जेक्ट ट्रेंड में हैं? Exam से पहले देखें पूरी जानकारी