DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण में विश्वविद्यालय ने 80 हजार से ज्यादा छात्रों को सीट आवंटित की है. डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) पोर्टल के अनुसार, अब तक 80,015 छात्रों ने अपनी अलॉट की गई सीट को स्वीकार कर लिया है.
इस साल डीयू ने 69 कॉलेजों और 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 71,624 सीटों के लिए 93,166 सीटों का आवंटन किया है. विश्वविद्यालय ने बताया कि यह ज्यादा सीटें इसलिए आवंटित की गई हैं क्योंकि कई छात्र अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज बदलते हैं, जिससे सीटें खाली होती रहती हैं.
एडमिशन फीस की अंतिम तारीख 23 जुलाई
जिन छात्रों को पहली लिस्ट में सीट मिली है, उन्हें 23 जुलाई तक अपनी फीस जमा करनी होगी। फीस न भरने पर सीट कैंसिल हो सकती है.
24 जुलाई को आएगी खाली सीटों की लिस्ट
डीयू आज यानी 24 जुलाई को खाली सीटों की लिस्ट जारी करेगा. इसके बाद छात्र 24 और 25 जुलाई को अपनी पसंद (Preference) फिर से भर सकते हैं.
28 जुलाई को आएगी दूसरी लिस्ट, क्लास 1 अगस्त से
डीयू द्वारा दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 जुलाई को जारी की जाएगी. नए सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से होगी.
कुछ कोर्स की सीटें तीसरे चरण में मिलेंगी
हिंदुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, ताल वाद्य और शारीरिक शिक्षा जैसे प्रदर्शन आधारित कोर्स की सीटें तीसरे चरण में अलॉट की जाएंगी.
एनसीवेब में अब 25 जुलाई तक करें आवेदन
डीयू के नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में दाखिले की अंतिम तिथि 25 जुलाई कर दी गई है. इस साल बीए प्रोग्राम और बीकॉम में कुल 15,200 सीटों पर एडमिशन होगा. अब तक 13,500 से अधिक छात्राएं पंजीकरण कर चुकी हैं. इच्छुक छात्राएं https://ncwebadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.
Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन