24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Admission 2025: CUET UG 1st अलॉटमेंट में 93000 से ज्यादा छात्रोंं का एडमिशन, हंसराज कॉलेज की Cutoff List जारी

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले का अलगा स्टेप आ गया है. डीयू एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है. जो छात्र डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. डीयू में एडमिशन के लिए जारी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट के अनुसार, कुल 93000 से ज्यादा छात्रोंं को सीट अलॉटमेंट हुआ है.

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन की प्रक्रिया में एक अहम पड़ाव आ चुका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए पहली सीट अलॉटमेंट (DU Admission 2025) लिस्ट जारी कर दी है. जो छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं. इस वर्ष भी डीयू में एडमिशन की प्रक्रिया काफी सख्त रही है.

DU Admission 2025: 93,000 से ज्यादा छात्रों को मिली सीट

डीयू द्वारा जारी पहली अलॉटमेंट लिस्ट के अनुसार, इस राउंड में 93,000 से ज्यादा छात्रों को सीटें अलॉट की गई हैं. यह संख्या दर्शाती है कि कितनी बड़ी संख्या में छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन किया था. छात्र अब अलॉट हुई सीट को स्वीकार कर संबंधित कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यह कार्य समय सीमा के भीतर करना जरूरी है, नहीं तो अलॉटमेंट रद्द हो सकता है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए इस बार कुल 2.39 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह संख्या हर साल बढ़ती जा रही है, जिससे यह साबित होता है कि डीयू देशभर के छात्रों के बीच कितना लोकप्रिय है. डीयू के अंतर्गत आने वाले कुल 69 कॉलेजों में इन छात्रों को विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन मिल सकता है. इन कॉलेजों में हंसराज, मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज जैसे टॉप रैंक्ड संस्थान शामिल हैं.

हंसराज कॉलेज BA और BSc कटऑफ लिस्ट

हंसराज कॉलेज, जो डीयू का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है, उसके बीए और बीएससी कोर्स के लिए भी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो चुकी है. जिन छात्रों ने इन कोर्सेस के लिए विकल्प चुना था, वे अब अपनी अलॉट की गई सीट चेक कर सकते हैं. कटऑफ लिस्ट नीचे टेबल में देख सकते हैं:-

S.No.CourseUROBCSCSTEWS
1BA (Hons) Economics99.7598.7598.2597.0098.75
2BA (Hons) English99.0097.0096.0095.0097.50
3BA (Hons) Hindi95.0091.0090.0088.0091.00
4BA (Hons) History99.0098.0096.0096.0096.00
5BA (Hons) Philosophy98.0097.0095.0095.0095.00
6BA (Hons) Sanskrit80.0070.0068.0065.0070.00
7B.Com (Hons)99.7598.5098.0096.5098.00
8BSc (Hons) Anthropology96.0094.0091.0091.0094.66
9BSc (Hons) Botany97.0093.0089.0086.0092.00
10BSc (Hons) Chemistry99.0098.0094.0090.0098.66
11BSc (Hons) Computer Science10099.7599.0098.0099.50
12BSc (Hons) Electronics99.0098.3395.0090.0098.66
13BSc (Hons) Geology98.0095.0093.0090.0098.00
14BSc (Hons) Mathematics99.0098.5097.0095.0098.50

DU Admission Upgrade Option: क्या है अपग्रेड ऑप्शन?

पहली अलॉटमेंट लिस्ट के बाद डीयू दूसरी और तीसरी लिस्ट भी जारी करेगा. जिन छात्रों को पहली लिस्ट में सीट नहीं मिली है, उन्हें अगली लिस्ट का इंतजार करना होगा. साथ ही, जो छात्र पहली अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे “अपग्रेड” के विकल्प का चयन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बिहार में ड्राइवर कांस्टेबल की भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन और जानें पूरा सेलेक्शन प्रोसेस

यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice: CBSE का नया नियम, स्कूलों में जरूर लगाएं Oil Board, बच्चों पर पड़ेगा असर

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel