24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Admission 2025: हिंदू कॉलेज में सबसे ज्यादा कटऑफ, 950.58 अंक तक पहुंचा स्कोर

DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने CUET 2025 के आधार पर स्नातक दाखिले की पहली कटऑफ सूची जारी की है. हिंदू कॉलेज में BA पॉलिटिकल साइंस के लिए सबसे अधिक 950.58 अंक रहे. पहली बार न्यूनतम स्कोर वेबसाइट पर सार्वजनिक किए गए हैं.

DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर न्यूनतम आवंटन अंक (कटऑफ) जारी कर दिए हैं. इस बार हिंदू कॉलेज का BA (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस कोर्स सबसे अधिक 950.58 अंक के साथ शीर्ष पर रहा है.

कॉमर्स की बात करें तो बीकॉम (ऑनर्स) के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में 917.43 अंक और BA (ऑनर्स) इंग्लिश के लिए सेंट स्टीफन कॉलेज में 926.92 अंक सबसे अधिक रहे. बीकॉम के लिए किरोड़ीमल कॉलेज में अधिकतम 883.99 और इतिहास (BA ऑनर्स हिस्ट्री) के लिए सेंट स्टीफन कॉलेज में 918.71 अंक कटऑफ रहा.

अब तक 72 हजार से अधिक छात्रों ने सीट स्वीकार की

पहली कटऑफ सूची के तहत 72,659 छात्रों ने अपनी सीट स्वीकार कर ली है. कॉलेज दस्तावेजों की जांच के बाद दाखिले को अंतिम रूप देंगे. अब तक 14,939 सीटों पर कॉलेजों ने पुष्टि कर दी है.

इतने छात्रों ने किए आवेदन

डीयू कोर्सेज के लिए सबसे अधिक आवेदन बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 19,90,966 और BA इंग्लिश के लिए 12,23,388 दर्ज किए गए. इस साल कुल 3,05,357 छात्रों ने पंजीकरण किया और 2,39,890 छात्रों ने कोर्स व कॉलेज की प्राथमिकता दी.

पहली बार वेबसाइट पर कटऑफ सार्वजनिक

डीयू ने पहली बार सभी कोर्सेज के न्यूनतम आवंटन अंक वेबसाइट पर सार्वजनिक किए हैं. ह्यूमैनिटीज के लिए शीर्ष चार विषयों के कुल 1000 अंक, साइंस के लिए 750 अंक और मैथ्स/कंप्यूटर साइंस के लिए शीर्ष चार विषयों से स्कोर तय किया गया है.

Also Read: Police कैसे तोड़ सकती है ताला! आपकी इजाजत जरूरी या नहीं, क्या कहता है कानून?

Also Read: General Knowledge: दुनिया के सबसे बड़े चायप्रेमी यहां रहते हैं, जानिए कौन सा देश है नंबर 1

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel