22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Admission 2025: डीयू की CUTOFF आने के बाद कौन से Course की डिमांड? यहां देखें पूरी List

DU Admission 2025 की पहली कटऑफ जारी हो चुकी है और अब सबसे बड़ा सवाल है कि किस कोर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है? टॉप रैंकिंग कॉलेजों में English, BCom (Hons.) और Political Science जैसे कोर्सेस तेजी से भर रहे हैं. यहां जानिए डीयू में किन कोर्सेस के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है.

DU Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) भारत की सबसे लोकप्रिय और टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है. यहां के टाॅप काॅलेजों में हर साल लाखों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. 2025 में भी डीयू एडमिशन को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह है. CUET UG 2025 रिजल्ट और पहली कटऑफ के बाद यह सवाल सबसे ज़्यादा पूछा जा रहा है कि अब किस कोर्स की सबसे अधिक डिमांड है? इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि डीयू की पहली कटऑफ के बाद किन-किन कोर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है, कौन से कॉलेज टॉप माने जा रहे हैं और किन कोर्सेस में अब भी अच्छे स्कोर पर एडमिशन का मौका मिल सकता है.

DU Admission 2025: क्या है लेटेस्ट अपडेट?

  • डीयू एडमिशन 2025 CUET स्कोर के आधार पर किया जा रहा है.
  • पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है और अब स्टूडेंट्स कोर्स और कॉलेज को फाइनल कर रहे हैं.
  • कुछ टॉप कोर्स की सीटें पहले ही भर चुकी हैं, जबकि कुछ में अब भी मौका बाकी है.

DU Admission 2025: सबसे ज्यादा डिमांड वाले कोर्स

रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर 2025 में सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्स इस प्रकार हैं-

कोर्स का नामप्रमुख कॉलेजडिमांड लेवल
BA (Hons.) EnglishHindu College, Miranda Houseबहुत अधिक
BCom (Hons.)SRCC, Hansraj Collegeबहुत अधिक
BA (Hons) Political ScienceLady Shri Ram, Kirori Malअधिक
BSc (Hons.) Computer ScienceHansraj, Ramjasअधिक
BA (Hons.) PsychologyJesus & Mary, Daulat Ramहाई
BA ProgrammeMany Collegesअधिक आवेदन

यह भी पढ़ेंं- Today School Assembly News Headlines 23 July 2025: स्कूल असेंबली के लिए 23 जुलाई की समाचार सुर्खियां

DU Admission 2025: टॉप डीयू कॉलेज

2025 में भी कुछ डीयू कॉलेज ऐसे हैं जिनकी कटऑफ सबसे ऊंची रही और यहां दाखिला पाना चुनौतीपूर्ण रहा है-

  • St. Stephen’s College – English, Economics में सबसे हाई कटऑफ
  • Shri Ram College of Commerce (SRCC) – BCom (Hons) के लिए टॉप चॉइस
  • Miranda House – Science और Humanities दोनों में पॉपुलर
  • Lady Shri Ram (LSR) – खासकर लड़कियों में Political Science, Psychology के लिए फेमस
  • Hindu College – Arts और Science दोनों में हाई डिमांड.

DU Admission 2025: क्या करें छात्र?

  • परेशान न हों, डीयू में 2nd, 3rd और स्पॉट राउंड भी होते हैं.
  • कुछ कोर्सेस में सीटें खाली रह जाती हैं, जहां अच्छे स्कोर पर भी मौका मिल सकता है.
  • अपना CUET स्कोर और कटऑफ ट्रेंड के अनुसार कॉलेज-कॉम्बिनेशन को अपडेट करते रहें.
  • CUET स्कोर के आधार पर ही मेरिट बन रही है, इसलिए हाई स्कोर वालों को टॉप कोर्सेस मिल रहे हैं.
  • जिन छात्रों के स्कोर 700 से अधिक हैं तो वह आसानी से BCom (Hons), English (Hons) जैसे कोर्स में पहुंच रहे हैं.
  • अगर आपका स्कोर कम है तो BA Programme, Hindi (Hons), Philosophy जैसे कोर्स विकल्प हो सकते हैं.

नोट- दिल्ली यूनिवर्सिटी में डिमांड वाले कोर्स की जानकारी और कटऑफ के बारे में रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर बताया गया है. कैंडिडेट्स एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel