DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक दाखिले की प्रक्रिया पूरे जोरों पर है. विश्वविद्यालय ने 24 जुलाई को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2025-26 के तहत दूसरे दौर के लिए खाली सीटों की सूची जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार DU की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर कॉलेज और कोर्स वाइज खाली सीटों की जानकारी ले सकते हैं.
62,565 छात्रों को मिल चुका है प्रवेश
पहले राउंड में कुल 62,565 छात्रों को दाखिला मिल चुका है. इसके बाद अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जो छात्र पहले राउंड में प्रवेश नहीं पा सके थे, उनके पास अब एक और मौका है.
28 जुलाई को आएगी दूसरी मेरिट
दूसरे राउंड के तहत सीटों का आवंटन 28 जुलाई को किया जाएगा. जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 28 जुलाई से 30 जुलाई के बीच अपनी सीट “स्वीकार” करनी होगी. इसके बाद संबंधित कॉलेज 28 से 31 जुलाई के बीच छात्रों के दस्तावेजों की जांच और सत्यापन करेंगे. प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त निर्धारित की गई है.
हिंदू, मिरांडा, किरोड़ीमल और SRCC में भी हैं खाली सीटें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में अब भी लोकप्रिय कोर्स में सीटें खाली हैं. इनमें हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, किरोड़ीमल कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) जैसे टॉप संस्थान भी शामिल हैं. छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे इन कॉलेजों में दाखिला पाने की कोशिश करें.
कैसे देखें सीट डिटेल?
उम्मीदवार admission.uod.ac.in पर जाकर कोर्स और श्रेणीवार सीटों की उपलब्धता देख सकते हैं और अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: B Des in Game Design: क्रिएटिव हो? गेमिंग के दीवाने हो? तो ये डिग्री दिलाएगी लाखों की नौकरी!
यह भी पढ़ें: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स