22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU ADMISSION CSAS 2025: डीयू में 2.65 लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन, अब करना होगा ये काम

DU ADMISSION CSAS 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में CSAS 2025 के तहत अब तक 2.65 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन कर लिया है. अब छात्रों को फेज-2 में कॉलेज और कोर्स की पसंद भरनी होगी. 15 जुलाई के बाद मेरिट लिस्ट जारी होने की उम्मीद है, इसलिए सभी को अपनी प्रोफाइल समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी है.

DU ADMISSION CSAS 2025 in Hindi: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए इस साल भी छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के तहत अब तक 2.65 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. अब सभी की नजरें 15 जुलाई 2025 पर टिकी हैं, जब एडमिशन की प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश करेगी. यहां आप DU ADMISSION CSAS 2025 के बारे में जानें.

DU ADMISSION CSAS 2025: क्या है DU CSAS प्रक्रिया?

University of Delhi Official Portal के मुताबिक, CSAS (Common Seat Allocation System) दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की एक केंद्रीकृत प्रक्रिया है. इसमें उम्मीदवारों को पहले CUET UG स्कोर के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया होती है. इस साल की प्रक्रिया भी csas.uod.ac.in पोर्टल के जरिए पूरी हो रही है. उम्मीदवारों ने 2.65 लाख से अधिक संख्या में पंजीकरण किया है, जिनमें से अधिकांश ने अपने डॉक्युमेंट्स भी अपलोड कर दिए हैं.

DU ADMISSION CSAS 2025: 15 जुलाई क्यों है महत्वपूर्ण?

15 जुलाई 2025 से DU की ओर से आवेदन प्रक्रिया का फेज-2 शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें छात्र अपने कोर्स और कॉलेज प्रिफरेंस भर सकेंगे. यही चरण तय करेगा कि किस छात्र को किस कॉलेज और कोर्स में सीट मिलेगी. पहली मेरिट लिस्ट इसी के बाद जारी की जाएगी, जिससे कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू होगी.

इतने छात्रों के लिए कितनी सीटें?

इस बार डीयू के 70 से अधिक कॉलेजों में कुल लगभग 71,000 सीटें UG प्रोग्राम्स के लिए उपलब्ध हैं. यानी लगभग हर 10 छात्रों में से सिर्फ 3 को ही सीट मिलेगी, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी हो चुकी है.

DU ADMISSION CSAS 2025: छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

  • अपना CSAS प्रोफाइल समय से अपडेट करें
  • दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें
  • कोर्स व कॉलेज की पसंद सोच-समझकर भरें
  • मेरिट लिस्ट व समयसीमा पर नजर रखें.

यह भी पढ़ें- Bihar Police Admit Card 2025 OUT: बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel