23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG से दिल्ली यूनिवर्सिटी में BTech कैसे करें? जान जाएंगे तो लगा देंगे दौड़!

DU ADMISSION 2025: CUET UG के जरिए अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से BTech करना आसान हो गया है, लेकिन सीटें सीमित हैं और स्कोरिंग जरूरी है. कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स CSAS पोर्टल के जरिए मिलते हैं. सही स्कोर, रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज से DU में इंजीनियर बनने का सपना हो सकता है पूरा.

DU ADMISSION 2025 in Hindi: भारत में अधिकतर इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन JEE Main या JEE Advanced के माध्यम से होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब कुछ यूनिवर्सिटी CUET UG के जरिए भी BTech में एडमिशन देती हैं? दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अब उन्हीं यूनिवर्सिटी में से एक है. DU में अब आप CUET के स्कोर से BTech कर सकते हैं. यहां DU ADMISSION 2025 में बीटेक कोर्स की डिटेल देखें.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कौन-कौन से BTech कोर्स हैं?

DU के Faculty of Technology के अंतर्गत 3 BTech कोर्स में एडमिशन मिल सकता है-

  • BTech in Computer Science and Engineering
  • BTech in Electronics and Communication Engineering
  • BTech in Electrical Engineering

DU ADMISSION 2025: एडमिशन प्रोसेस क्या है?

  • रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
  • CUET स्कोर सबमिट करें: अपनी परीक्षा का स्कोर, कोर्स की प्राथमिकता और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • कटऑफ और मेरिट लिस्ट: सीटें CUET UG स्कोर और मेरिट लिस्ट के आधार पर दी जाती हैं.
  • कॉलेज अलॉटमेंट: मेरिट में नाम आने पर कॉलेज मिलेगा, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भरनी होगी.
  • अंतिम स्टेप: सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

DU ADMISSION 2025: कोर्स की फीस कितनी है?

  • DU में BTech कोर्स की फीस अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी से थोड़ी ज्यादा है.
  • सालाना फीस: लगभग 2 लाख से 2.5 लाख के बीच
  • सीटें: हर ब्रांच में 60 से 120 सीटें ही हैं, इसलिए अच्छा स्कोर जरूरी है.

DU ADMISSION 2025: प्लेसमेंट कितना मिलता है?

DU Placement Report 2024 के अनुसार आंकड़ें इस प्रकार हैं-

  • 180 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया
  • प्रमुख कंपनियां: Coca-Cola, ITC, Zomato, Deloitte, HCL, Accenture, American Express
  • हाईएस्ट पैकेज: 20 से 25 लाख सालाना
  • एवरेज पैकेज: 5 से 6 लाख सालाना.

नोट- DU ADMISSION 2025 में बीटेक करने की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. एडमिशन, फीस आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel