23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Miranda से Stephen’s तक, DU के इन कॉलेज का UPSC में जलवा, निकलते हैं IAS-IPS ऑफिसर

DU Colleges for IAS Preparation 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से हर साल सैकड़ों छात्र UPSC की तैयारी करते हैं और IAS-IPS अफसर बनते हैं. Miranda House, St. Stephen's, LSR, Hindu और Hansraj जैसे कॉलेज न सिर्फ मजबूत अकादमिक बैकग्राउंड देते हैं बल्कि यूपीएससी के लिए प्रेरणादायक माहौल और अनुभव भी तैयार करते हैं.

DU Colleges for IAS Preparation 2025: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को UPSC की तैयारी के लिए भी जाना जाता है. IAS बनने की राह पर DU का माहौल, विषय और कोचिंग इकोसिस्टम काफी मददगार साबित हुआ है. बीते वर्षों में DU से पढ़ाई करने वाले 4,000 से अधिक छात्र UPSC क्लियर कर चुके हैं और इनमें कई की हाई-एयर रैंकर भी शामिल हैं. यहां आपको डीयू के टाॅप काॅलेज बताए जा रहे हैं जहां से निकलकर छात्रों ने IAS तक का सफर तय किया.

DU Colleges for IAS Preparation 2025: St Stephen’s College

St Stephen’s College को इतिहास, राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में स्टडी और एक्टिव UPSC सोसाइटी के लिए जाना जाता है. UPSC टॉपर जैसे श्रुति शर्मा (AIR 1 2021) इसी कॉलेज से पढ़ी हैं

Lady Shri Ram College (LSR)

Lady Shri Ram College (LSR) काॅलेज में बेहतरीन फैकल्टी और छात्रों का कॉम्पिटेटिव असर दिखता है. यूपीएससी की बात की जाए तो UPSC क्लियर करने वाली टीना और रिया डाबी ने यहीं से पढ़ाई की है.

इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

DU Colleges for IAS Preparation 2025: मिरांडा हाउस

मिरांडा हाउस (Miranda House) को गर्ल्स के लिए बेस्ट काॅलेज माना जाता है. यहां साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस शामिल विषयों में पढ़ाई के साथ UPSC सोसाइटी सक्रिय है. डोनुरु अनन्या रेड्डी (AIR 3, 2023), स्मृति मिश्रा (AIR 4, 2022) इस कॉलेज से आईं. 

Hindu College

दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू काॅलेज राजनीतिक विज्ञान व इतिहास में मजबूती के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यह कॉलेज नीतिवाद, डिबेट्स व समसामयिक चर्चा के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां से निकलने के बाद कई छात्र IAS/IPS बने हैं.

Hansraj College और Kirori Mal College

DU Colleges for IAS Preparation 2025 के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का हंसराज काॅलेज और किरोरीमल काॅलेज भी जाना जाता है. हिमांशु जैन (AIR 4, 2019) Hansraj से और Kirori Mal College ने 2025 में लगातार चार रैंकर दिए. यहां एनालिटिकल विषयों में दमदार कोर्स व UPSC फोकस्ड स्टडी ग्रुप्स उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें- DU College Hostel vs PG 2025: DU में हॉस्टल किसे और कैसे मिलता है? जानें हॉस्टल या PG में बेस्ट ऑप्शन

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel