23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली यूनिवर्सिटी के Deshbandhu College में इतने CUET स्कोर पर एडमिशन, CUTOFF यहां देखें

DU Deshbandhu College Admission 2025: अगर आप Delhi University के Deshbandhu College में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो CUET स्कोर की सही जानकारी जानना जरूरी है. इस आर्टिकल में जानिए 2025 की संभावित कटऑफ, जरूरी डॉक्युमेंट्स और एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी पूरी जानकारी ताकि मौका हाथ से ना निकल जाए.

DU Deshbandhu College Admission 2025 in Hindi: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं और Deshbandhu College आपकी पसंद में शामिल है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. CUET 2025 के बाद अब DU में एडमिशन सिर्फ 12वीं के नंबर से नहीं बल्कि CUET स्कोर के आधार पर होता है. ऐसे में जानना जरूरी है कि देशबंधु कॉलेज में एडमिशन के लिए कितना स्कोर जरूरी है और पिछली कटऑफ क्या रही. यह लेख आपकी एडमिशन स्ट्रैटेजी को मजबूत करने में मदद करेगा.

Deshbandhu College: साउथ कैंपस कॉलेज

Deshbandhu College दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में आता है और यह कॉलेज अपने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स कोर्सेस के लिए जाना जाता है. यह कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय इसलिए भी है क्योंकि यहां की फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोकेशन तीनों बेहतरीन हैं.

इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

DU Deshbandhu College Admission 2025: कटऑफ रेंज

कोर्स अनुमानित CUET स्कोर (2025)कटऑफ रेंज (प्रतिशत)
BA (Hons) English725 – 74595%+
BA (Prog)640 – 68085% – 90%
BCom (Hons)730 – 75096%+
BCom (Prog)700 – 72592% – 94%
BSc (Hons) Physics750 – 77097%+
BSc (Prog) Life Sciences710 – 73594% – 96%

नोट: ये अनुमानित कटऑफ पिछले साल (2024) के आंकड़ों और विशेषज्ञों के विश्लेषण पर आधारित हैं. आधिकारिक कटऑफ CUET रिजल्ट और CSAS पोर्टल अपडेट के बाद DU द्वारा जारी की जाएगी.

DU Deshbandhu College Admission 2025: एडमिशन प्रोसेस

  • CUET 2025 का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को CSAS Portal (ugadmission.uod.ac.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होता है
  • कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंस भरनी होती है
  • सिस्टम आपके CUET स्कोर के आधार पर मेरिट बनाता है
  • मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट होता है
  • सीट कन्फर्म करने के लिए तय समय सीमा में फीस भरनी जरूरी होती है.

Deshbandhu College Admission 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • CUET स्कोरकार्ड
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • फोटो और सिग्नेचर
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ID Proof- Aadhar, PAN आदि.

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel