27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Gargi College CUTOFF 2025: डीयू के गर्गी कॉलेज में कितने CUET स्कोर पर Admission मिलेगा? देखें कटऑफ

DU Gargi College CUTOFF 2025: डीयू के टॉप महिला कॉलेजों में शामिल गर्गी कॉलेज में एडमिशन के लिए CUET स्कोर का स्तर काफी हाई होता है. 2025 में कौन-से कोर्स के लिए कितना स्कोर चाहिए होगा? जानें संभावित कटऑफ, स्कोरिंग टिप्स और सीट अलॉटमेंट की जानकारी. अगर टारगेट गर्गी है, तो ये जानना जरूरी है.

DU Gargi College CUTOFF 2025 in Hindi: दिल्ली विश्वविद्यालय के टाॅप काॅलेज में एडमिशन लेने का सपना हर किसी होता है. स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत तब रंग लाती है जब जब सीयूईटी स्कोर के आधार पर Cutoff पास हो जाए. दिल्ली विश्वविद्यालय के गर्गी कॉलेज (Gargi College DU) में CUET स्कोर के आधार पर एडमिशन लेने की सोच रहे छात्रों के लिए जरूरी है कोर्स वाइज कटऑफ जानना. यहां आपको DU Gargi College CUTOFF 2025 की डिटेल दी जा रही है जिससे आपको एडमिशन लेने में आसानी होगी.

DU Gargi College CUTOFF 2025: कितने स्कोर पर मिलेगा एडमिशन?

अगर आप 2025 में Delhi University के टॉप विमेंस कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, तो गर्गी कॉलेज (Gargi College) आपके टारगेट में ज़रूर होगा. गर्गी कॉलेज DU South Campus का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है, जहां हर साल लाखों छात्राएं एडमिशन के लिए आवेदन करती हैं. CUET के ज़रिए अब इस कॉलेज में दाखिला आसान नहीं, लेकिन अगर सही स्कोर की जानकारी हो तो आप तैयारी सही दिशा में कर सकते हैं.

DU Gargi College CUTOFF 2025: गर्गी कॉलेज क्यों है खास?

  • केवल लड़कियों के लिए महिला महाविद्यालय
  • नैक से A+ ग्रेड प्राप्त
  • बीए, बीकॉम, बीएससी, बीए ऑनर्स जैसे कोर्सेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा
  • सुरक्षित, साफ-सुथरा और दिल्ली के साउथ कैंपस में स्थित
  • प्लेसमेंट और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी बेहतर.

यह भी पढ़ें- UP Conductor Bharti 2025: 12वीं पास को बिना परीक्षा नौकरी, यूपी परिवहन निगम में 3200 पोस्ट पर भर्ती

CUET 2025: Gargi College का संभावित कटऑफ स्कोर

2024 और 2023 के आंकड़ों के आधार पर, गर्गी कॉलेज में कुछ लोकप्रिय कोर्स (DU Gargi College CUTOFF 2025) के लिए CUET स्कोर इस प्रकार हो सकता है-

कोर्ससंभावित CUET स्कोर (2025)
BA (Hons) Political Science745 से 765/800
BA (Hons.) Psychology755 से 775/800
BCom (Hons.)730 से 750/800
BSc (Hons) Botany720 से 740/800
BA (Prog)660 से 690/800

एडमिशन कैसे होगा?

  • CUET UG 2025 स्कोर के आधार पर Common Seat Allocation System (CSAS) के जरिए एडमिशन होगा.
  • पहले राउंड में ज्यादा स्कोर वाले छात्रों को मौका मिलेगा.
  • यदि पहले राउंड में सीट नहीं मिलती, तो अगले राउंड्स में विकल्प खुला रहेगा.

नोट- यह आंकड़े पिछले वर्षों के ट्रेंड्स पर आधारित हैं आधिकारिक कटऑफ जारी होने पर बदलाव संभव है. इस बार की कटऑफ और एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel