23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने BA और BBA LLB के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट की जारी, यहां करें चेक

DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2025 के लिए बीए और बीबीए एलएलबी कोर्सेज की पहली CLAT कट-ऑफ लिस्ट जारी की. उम्मीदवार 16-20 जुलाई तक सीट एक्सेप्टेंस और फीस भुगतान प्रक्रिया पूरी करें. कट-ऑफ स्कोर और डॉक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी जानें.

DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शुरू किए गए पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम—बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स)—में दाखिले के लिए पहली CLAT कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. ये कट-ऑफ 16 जुलाई को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-अंडरग्रेजुएट (CSAS-UG) पोर्टल के माध्यम से जारी की गई.

इस कट-ऑफ लिस्ट में जनरल कैटेगरी के लिए बीए एलएलबी की कट-ऑफ 88.50 और बीबीए एलएलबी की 87 स्कोर रही. वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी वर्गों के लिए अलग-अलग स्कोर तय किए गए हैं. सभी कैटेगरी वाइज कट-ऑफ स्कोर डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देखे जा सकते हैं.

जरूरी तारीखें

राउंड 1:

  • सीट अलॉटमेंट: 16 जुलाई
  • सीट एक्सेप्टेंस: 16 से 18 जुलाई
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 16 से 19 जुलाई
  • फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 20 जुलाई (4:59 PM तक)

राउंड 2 और 3 के लिए तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं. राउंड 2 की सीट अलॉटमेंट 22 जुलाई को और राउंड 3 की 27 जुलाई को जारी की जाएगी.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • CLAT 2025 का एडमिट कार्ड व स्कोर कार्ड
  • रिजर्वेशन कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • वैध फोटो आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर सीट स्वीकार कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा न आए.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel