24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Top Colleges Cut Off 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लेना है एडमिशन, यहां देखें मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज समेत इन टॉप कॉलेज का कटऑफ

DU Top Colleges Cut Off 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना हर छात्र का सपना होता है. मिरांडा हाउस, लेडी श्री राम कॉलेज, हिंदू कॉलेज डीयू के कुछ ऐसे फेमस कॉलेज हैं, जिनकी काफी डिमांड है. CUET रिजल्ट के बाद सभी कॉलेज एडमिशन प्रोसेस शुरू करेगा. ऐसे में जानते हैं डीयू के टॉप कॉलेज का कटऑफ

DU Top Colleges Cut Off 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट आने के बाद सभी यूनिवर्सिटी/कॉलेज ने दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बात करें दिल्ली यूनिवर्सिटी कि तो यहां के कई कॉलेज हैं जो छात्रों की पहली पसंद है जैसे कि मिरांडा हाउस, हिंदी कॉलेज और लेडी श्री राम कॉलेज आदि. ऐसे में आज जानेंगे दिल्ली के टॉप कॉलेज की सीयूईटी यूजी 2025 की संभावित कटऑफ.

DU Top Colleges Cut Off 2025: यहां देखें 8 कॉलेज का कटऑफ

कॉलेजबीकॉम बीएससीबीए 
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स99-100NANA
शहीद भगत सिंह कॉलेज98 – 9998 – 9997 – 98
मिरांडा हाउस 99 – 10092 – 9399 – 100
लेडी श्री राम कॉलेज विमेन99 – 10093 – 9598 – 99.5
किरोड़ीमल कॉलेज99 – 10096 – 9899 या अधिक
गार्गी कॉलेज 80 – 8176 – 7888 – 90
हंस राज कॉलेज99 – 10099 – 10099 या अधिक
हिंदू कॉलेज 99 – 10096 – 9898.5 – 99.5

DU Admission 2025: सीयूईटी से डीयू के कुल 69 कॉलेजों में मिलेगा दाखिला 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CUET UG Score से दिल्ली यूनिवर्सिटी के 69 कॉलेजों के 79 कोर्सेज में दाखिला मिलेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुल 71,624 सीटों पर एडमिशन होगा. डीयू के सबसे ज्यादा फेमस कॉलेज मिरांडा हाउस, लेडी श्री राम कॉलेज, हिंदू कॉलेज आदि हैं. आमतौर पर इन कॉलेजों का कटऑफ हाई होता है. इसी तरह डीयू में राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी कुछ ऐसे विषय हैं जिनकी काफी डिमांड होती है. ऐसे में इन विषयों के कटऑफ भी हाई जाते हैं. 

DU Admission 2025 New Changes: डीयू ने किया नियमों में बदलाव 

वहीं इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने इस साल नियमों में बदलाव किया है. छात्र अब भाषा और तीन विषय या दो भाषा और दो विषय में से अपने अनुसार विकल्प चुन सकते हैं. छात्र जो भी ऑप्शन चुनेंगे, उन्हें उसी आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. साथ बीएससी (ऑनर्स) के लिए भाषा पेपर में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. 

यह भी पढ़ें- Most Educated IPS Officer: भारत के सबसे पढ़े-लिखे IPS ऑफिसर कौन हैं? नाम जानकर दोगुनी कर देंगे तैयारी!

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel