24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU UG Admission 2025: डीयू के एडमिशन फॉर्म में हुई गलती? इस दिन तक करें सही नहीं तो बर्बाद हो जाएगा साल

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने UG एडमिशन 2025 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. जिन छात्रों ने पहले फेज में रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब 11 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं. ध्यान रखें कि यह एक बार का मौका है, इसलिए हर जानकारी सावधानी से अपडेट करें.

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट यानी ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया तेज है. DU ने 17 जून को UG एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया था, जिससे पहली फेज की प्रक्रिया शुरू हुई. अब CUET UG 2025 के रिजल्ट के बाद दूसरी फेज की शुरुआत भी 8 जुलाई से हो रही है. इसी बीच DU ने छात्रों के लिए करेक्शन विंडो (Correction Window) भी खोल दी है जिससे छात्र अपने अप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकें. आइए विस्तार से DU UG Admission 2025 के बारे में जानें.

DU UG Admission 2025: कब तक खुली है करेक्शन विंडो?

DU द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, करेक्शन विंडो 6 जुलाई (रविवार) से 11 जुलाई (शुक्रवार) रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी. इसका मतलब है कि छात्रों के पास अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए सिर्फ एक मौका है.

DU UG Admission 2025: कौन कर सकता है सुधार?

सिर्फ वही छात्र करेक्शन कर सकते हैं जिन्होंने DU की पहली फेज की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है. नए छात्र या जिनका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हुआ है तो उन्हें सुधार की सुविधा नहीं मिलेगी.

एक बार सबमिट, तो दोबारा मौका नहीं

DU ने साफ कहा है कि करेक्शन विंडो एक One-Time Facility है. अगर छात्र एक बार “Submit” क्लिकर कर देंगे तो फॉर्म फिर से नहीं खोले जाएंगे. इसलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि सुधार करने से पहले जिन चीजों को बदलना है तो उनकी लिस्ट बना लें. करेक्शन विंडो में जाकर सिर्फ एक ही बार में पूरा फॉर्म सही कर लें. किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए ध्यान से फॉर्म भरें.

यह भी पढ़ें- Hansraj College CUET CutOff 2025: DU हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े थे शाहरुख खान!

यह भी पढ़ें- 100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel