24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU UG admission 2025 : डीयू के यूजी कोर्स में लेना है प्रवेश, जानें आवेदन से जुड़ी अहम बातें

DU UG admission 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी एडमिशन सत्र 2025-26 का इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है. सीयूईटी-यूजी 2025 के माध्यम से इस साल डीयू के 68 कॉलेजों के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों में एडमिशन की राह बनेगी...

DU UG admission 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है. डीयू के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)- यूजी-2025 के अंकों के आधार पर मिलेगा. डीयू प्रशासन एडमिशन वेबसाइट में इंफॉर्मेशन बुलेटिन अपलोड करने के साथ ही छात्रों से अपील की है कि एनटीए सीयूईटी यूजी 2025 का फॉर्म भरने से पहले डीयू के हर कोर्स में दाखिले के लिए योग्यता, सीटों की संख्या और अन्य दिशानिर्देशों का अच्छी तरह पढ़ लें. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि केवल CUET (UG) – 2025 में प्राप्त अंकों को ही शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए माना जायेगा. इस बार कुछ बदलाव भी किये गये हैं.

नये बदलाव के बारे में जानें

डीयू के ह्यूमैनिटीज के प्रोग्राम में प्रवेश की योग्यता अब तक केवल एक लैंग्वेज और तीन सब्जेक्ट थी. मौजूदा सत्र में विवि ने इसमें बदलाव किया है और अब दो लैंग्वेज सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन छात्रों को दे दिया गया है. इसके अलावा साइंस सब्जेक्ट में योग्यता पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स ) या पीसीबी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी) के साथ सीयूईटी में लैंग्वेज में 30 फीसदी अंक आने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है.  इन दो बड़े बदलावों के साथ एडमिशन प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास किया गया है.

बारहवीं के विषयों में देना होगा सीयूईटी-यूजी

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. डीयू इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्रों को उन सब्जेक्ट्स में सीयूईटी- यूजी देना जरूरी है, जो उन्होंने बारहवीं कक्षा में पढ़े हैं या फिर उनसे मिलते जुलते सब्जेक्ट हों. साथ ही इस बार सीयूईटी के लिए  आवेदन करने वाले छात्रों के लिए फॉर्म में डीयू को चुनना जरूरी है. यदि बारहवीं में पढ़ा गया विषय सीयूईटी-यूजी 2025 में नहीं है, तो उम्मीदवार को उस भाषा/डोमेन विषय से संबंधित या मिलते-जुलते विषय के साथ यह परीक्षा देनी होगी. विस्तार से जानने के लिए डीयू का इन्फॉर्मेशन बुलेटिन अवश्य देखें. आवंटन और प्रवेश केवल भाषा/भाषाओं, डोमेन विशिष्ट विषयों और/या सामान्य योग्यता परीक्षा (जीएटी) के संयोजन पर आधारित होगा, जिसमें उम्मीदवार संबंधित प्रोग्राम-विशिष्ट पात्रता के अनुसार सीयूईटी (यूजी)-2025 में उपस्थित हुआ हो.

आवेदन करते समय रखें ध्यान

अभ्यर्थियों को यह जांचने की भी सलाह दी गयी है कि वह जिस प्रोग्राम में प्रवेश  के लिए सीयूईटी (यूजी) 2025 में शामिल हो रहे हैं, उसके लिए वह सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं. यदि कोई उम्मीदवार संबंधित प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए निर्धारित किसी भी पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करता है और प्रवेश परीक्षा में शामिल होता है, तो यह उसके अपने जोखिम पर होगा. यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि पात्रता आवश्यकताएं पूरी नहीं हुई हैं, तो प्रवेश, यदि दिया गया है, तो स्वतः ही रद्द कर दिया जायेगा.

यह भी देखें : UPSC CAPF 2025 : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बनें असिस्टेंट कमांडेंट, 357 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

पंजीकरण और सीट आवंटन

सभी उम्मीदवारों, जिनमें अतिरिक्त कोटे के तहत आने वाले उम्मीदवार भी शामिल हैं, को एनटीए पोर्टल cuet.nta.nic.in पर CUET (UG) 2025 के लिए पंजीकरण करना होगा. सीट आवंटन के लिए उम्मीदवारों को डीयू प्रवेश पोर्टल admission.uod.ac.in पर कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) 2025 के माध्यम से आवेदन करना होगा.

इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखें : https://www.du.ac.in/uploads/07032025_UG-BOI_compressed.pdf

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel