DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. अब तीसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें सीट अपग्रेडेशन, नई सीट अलॉटमेंट, मिड-एंट्री और स्पेशल कोटा के कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए गए हैं. अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस एडमिशन राउंड (DU UG Admission 2025) से जुड़ी डिटेल देखें विस्तार से.
DU UG Admission 2025: तीसरे राउंड का शेड्यूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तीसरे राउंड का शेड्यूल CSAS पोर्टल पर जारी किया है. उम्मीदवार नीचे दी गई तारीखों का ध्यान रखें-
प्रक्रिया | तारीख |
अपग्रेड और प्रिफरेंस री-ऑर्डर विंडो | 2 अगस्त (5 PM) से 3 अगस्त (4:59 PM) तक |
मिड-एंट्री विंडो (1000 शुल्क) | 8 अगस्त (5 PM) से 10 अगस्त (4:59 PM) तक |
तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी | 13 अगस्त, शाम 5 बजे |
सीट एक्सेप्टेंस | 13 अगस्त से 17 अगस्त तक |
फीस भुगतान की आखिरी तारीख | 19 अगस्त, शाम 4:59 बजे |
यह भी पढ़ें- RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, Exam पैटर्न भी देखें
DU UG Admission 2025: कौन कर सकता है मिड-एंट्री?
- जिन्होंने CSAS (UG) 2025 फेज-1 में आवेदन नहीं किया
- जिन्होंने फेज-2 पूरा नहीं किया
- जिनके फॉर्म गलत डॉक्युमेंट्स, इनएलीजिबिलिटी या गलत सब्जेक्ट मैपिंग की वजह से रिजेक्ट हुए थे.
DU UG Admission 2025: विशेष कोटे की लिस्ट भी होगी जारी
- CW (युद्ध में शहीदों के बच्चों)
- ECA (एक्स्ट्रा करिकुलर)
- स्पोर्ट्स कोटा
- वॉर्ड कोटा
- प्रदर्शन आधारित कोर्स (Music, BFA, Physical Education).
DU UG Admission 2025: जरूरी बातें
- राउंड 3 की मेरिट पिछली रैंकिंग से अलग होगी
- कटऑफ या मेरिट में बदलाव पर कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी
- सीट एक्सेप्टेंस और फीस टाइम लिमिट का पालन अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- OICL Vacancy 2025: फ्रेशर्स के लिए नौकरियों का सुनहरा मौका, इतने पदों पर जल्द करें Apply