23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तीसरा Round शुरू, जानें शेड्यूल और Dates

DU UG Admission 2025 के लिए तीसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सीट अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन, मिड-एंट्री और स्पेशल कोटा से जुड़ी सभी जरूरी तारीखें जारी कर दी हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं और समय पर सीट स्वीकार कर सकते हैं.

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. अब तीसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें सीट अपग्रेडेशन, नई सीट अलॉटमेंट, मिड-एंट्री और स्पेशल कोटा के कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए गए हैं. अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस एडमिशन राउंड (DU UG Admission 2025) से जुड़ी डिटेल देखें विस्तार से.

 DU UG Admission 2025: तीसरे राउंड का शेड्यूल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तीसरे राउंड का शेड्यूल CSAS पोर्टल पर जारी किया है. उम्मीदवार नीचे दी गई तारीखों का ध्यान रखें-

प्रक्रियातारीख
अपग्रेड और प्रिफरेंस री-ऑर्डर विंडो2 अगस्त (5 PM) से 3 अगस्त (4:59 PM) तक
मिड-एंट्री विंडो (1000 शुल्क)8 अगस्त (5 PM) से 10 अगस्त (4:59 PM) तक
तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी13 अगस्त, शाम 5 बजे
सीट एक्सेप्टेंस13 अगस्त से 17 अगस्त तक
फीस भुगतान की आखिरी तारीख19 अगस्त, शाम 4:59 बजे

यह भी पढ़ें- RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, Exam पैटर्न भी देखें

DU UG Admission 2025: कौन कर सकता है मिड-एंट्री?

  • जिन्होंने CSAS (UG) 2025 फेज-1 में आवेदन नहीं किया
  • जिन्होंने फेज-2 पूरा नहीं किया
  • जिनके फॉर्म गलत डॉक्युमेंट्स, इनएलीजिबिलिटी या गलत सब्जेक्ट मैपिंग की वजह से रिजेक्ट हुए थे.

DU UG Admission 2025: विशेष कोटे की लिस्ट भी होगी जारी

  • CW (युद्ध में शहीदों के बच्चों)
  • ECA (एक्स्ट्रा करिकुलर)
  • स्पोर्ट्स कोटा
  • वॉर्ड कोटा
  • प्रदर्शन आधारित कोर्स (Music, BFA, Physical Education).

DU UG Admission 2025: जरूरी बातें

  • राउंड 3 की मेरिट पिछली रैंकिंग से अलग होगी
  • कटऑफ या मेरिट में बदलाव पर कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी
  • सीट एक्सेप्टेंस और फीस टाइम लिमिट का पालन अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- OICL Vacancy 2025: फ्रेशर्स के लिए नौकरियों का सुनहरा मौका, इतने पदों पर जल्द करें Apply

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel