23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU UG Cut Off: St Stephens College के विज्ञान विषय का कटऑफ इतना हाई कि छूट जाएंगे पसीने, देखें अन्य Subjects का हाल

DU UG Cut Off: दिल्ली विश्वविद्यालय के पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने के साथ ही दाखिले की प्रक्रिया में तेजी आ गई है. यूजी कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा रखने वालों के लिए ये काम की खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने CUET UG के अंकों के आधार पर प्रत्येक कार्यक्रम और कॉलेज के लिए न्यूनतम आवंटन अंक (Cut Off) जारी कर दिया है.

Delhi UG Cut Off: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिला के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. फिलहाल आवंटन के पहले दौर में हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) और सेंट स्टीफन कॉलेज अग्रणी बनकर उभरे हैं. इस साल कुल 2,39,890 छात्रों ने सफलतापूर्वक अपनी डीयू CSAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया था. 

DU UG Admission: ये तीन कॉलेज बने हुए हैं टॉप पर 

  • हिंदू कॉलेज – ह्यूमैनिटीज (Humanities) 
  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स- कॉमर्स (Commerce) 
  • सेंट स्टीफन कॉलेज- साइंस (Science) 

डीयू के इन कॉलेजों ने संबंधित विषय में उच्चतम कटऑफ दर्ज किया है. 

DU UG Cut Off: डीयू ने कोर्स और कॉलेज का कटऑफ जारी किया

दिल्ली विश्वविद्यालय ने CUET UG के अंकों के आधार पर प्रत्येक कार्यक्रम और कॉलेज के लिए न्यूनतम आवंटन अंक (Cut Off) जारी कर दिया है. हिंदू कॉलेज (Hindu College) ने इस वर्ष सामान्य श्रेणी में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान के लिए 1,000 में से 950.58 के साथ उच्चतम समग्र कट-ऑफ दर्ज किया. ह्यूमैनिटीज में अन्य टॉप कॉलेज में हिंदू कॉलेज हैं. 

DU Colleges Cut Off: यहां देखें कॉलेज और विभिन्न विषय के कटऑफ 

  • हिंदू कॉलेज -बीए प्रोग्राम (इतिहास + राजनीति विज्ञान)- 936.18 
  • सेंट स्टीफन कॉलेज- अंग्रेजी (ऑनर्स)-  926.93
  • लेडी श्री राम कॉलेज- मनोविज्ञान (ऑनर्स) – 926.53
  • मिरांडा हाउस – राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) – 925.98

कई कॉलेजों में ह्यूमैनिटीज विषय के लिए कटऑफ काफी ऊपर है करीब 900 के पार. कॉमर्स पाठ्यक्रम में एसआरसीसी ने बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 917.43 की उच्चतम कट-ऑफ के साथ अपना पुराना दबदबा कायम रखा. इसके बाद हिंदू कॉलेज 912.21, लेडी श्री राम कॉलेज 906.37 और हंसराज कॉलेज 901.71 पर रहे. 

इसी पाठ्यक्रम में सबसे कम आवंटन स्कोर जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज का 683.38 रहा. बीकॉम पाठ्यक्रम में किरोड़ीमल कॉलेज ने सबसे अधिक 883.99 कट-ऑफ जारी की, जबकि सबसे कम श्याम लाल कॉलेज का रहा. साइंस के विषय में सेंट स्टीफंस कॉलेज गणित (ऑनर्स) के लिए 834.08 कट-ऑफ के साथ सबसे आगे रहा. ज्यूलॉजी (ऑनर्स) के लिए हिंदू कॉलेज में 678.44 कट-ऑफ रहा, जबकि फिजिक्स (ऑनर्स) के लिए सेंट स्टीफंस में ही 578.76 कट-ऑफ सबसे अधिक रहा. 

यह भी पढ़ें- Bihar Police Recruitment: 60000 सैलरी के लिए झटपट कर लें आवेदन, बस चाहिए ये Skill

यह भी पढ़ें- बिहार में 13 मेडिकल कॉलेज पर हैं इतनी MBBS की सीटें, देखें सभी कैटेगरी के लिए कटऑफ

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel