27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech Branch 2025: आधा भारत नहीं जानता BTech की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, जान जाएगा तो इंजीनियरों की लग जाएगी लाइन 

Best BTech Branch 2025: 2025 में इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए सही BTech ब्रांच चुनना बेहद जरूरी है. कंप्यूटर साइंस, AI, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कोर्स की मांग सबसे ज्यादा है. रुचि, स्किल और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर कोर्स चुनें. सही ब्रांच ही बेहतर करियर और सैलरी दिला सकती है. जानें 2025 की टॉप इंजीनियरिंग ब्रांचेस.

Best BTech Branch 2025 in Hindi: JEE Main या JEE Advanced 2025 में सफलता पाने वाले छात्र अब कॉलेज एडमिशन की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि करियर सिर्फ अच्छे कॉलेज पर नहीं, बल्कि चुनी गई ब्रांच पर भी निर्भर करता है.

2025 में कुछ इंजीनियरिंग ब्रांच ऐसी हैं जिनकी मांग तेजी से बढ़ रही है और आने वाले वर्षों में ये जॉब मार्केट पर हावी रहेंगी, इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से नए छात्र जो एडमिशन लेना चाह रहे हैं वो यहां से जान सकते हैं. BTech के सभी ब्रांच बेस्ट होते हैं ये छात्रों पे निर्भर करता है कि वो किस ब्रांच से इंजीनियरिंग करना चाह रहे हैं.

सही ब्रांच कैसे चुन सकते हैं?

कोई भी ब्रांच सभी छात्रों के लिए बेस्ट नहीं होती. ब्रांच का चुनाव करते समय अपनी रुचि, कौशल, करियर लक्ष्य, बजट और पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखें. यह भी सोचें कि क्या आप अगले चार साल तक उस विषय को पढ़ना और आगे उसी क्षेत्र में काम करना चाहेंगे.

पढ़ें: MNIT Placement: कंप्यूटर साइंस वाले भी रह गए पीछे, इस ब्रांच को हाईएस्ट पैकेज

Best BTech Branch 2025 in Hindi: ये हैं 2025 के टॉप BTech कोर्स

  1. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE):
    कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस में रुचि रखने वालों के लिए यह सबसे पॉपुलर और हाई-पेइंग कोर्स है.
  2. मैकेनिकल इंजीनियरिंग:
    अगर आपको मशीन, ऑटोमोबाइल, रोबोटिक्स और ऊर्जा प्रणालियों में रुचि है तो यह ब्रांच आपके लिए उपयुक्त है.
  3. इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग:
    सर्किट, डिवाइसेज और पावर सिस्टम्स में रुचि रखने वाले छात्र इस कोर्स को चुन सकते हैं.
  4. सिविल इंजीनियरिंग:
    इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और अर्बन प्लानिंग में करियर बनाना हो तो यह बेहतरीन विकल्प है.
  5. केमिकल इंजीनियरिंग:
    केमिकल प्रोसेसिंग, एनवायरमेंट और इंडस्ट्रियल रिसर्च में रुचि रखने वालों के लिए ये बेहतर कोर्स है.
  6. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग:
    अगर आपको हवाई जहाज, अंतरिक्ष यान और रिसर्च पसंद है तो यह ब्रांच चुन सकते हैं.

पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट

2025 में हाई डिमांड ब्रांचेस जिसमें कर सकते हैं BTech

  • कंप्यूटर साइंस और IT: AI, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन: 5G, IoT और सेमीकंडक्टर उद्योग में बढ़ती मांग.
  • मैकेनिकल और ऑटोमेशन: रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, रिन्यूएबल एनर्जी में बढ़ते अवसर.
  • सिविल और एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग: स्मार्ट सिटी, टिकाऊ निर्माण और क्लाइमेट सॉल्यूशंस में करियर.

Best BTech Branch 2025 in Hindi: सैलरी और दुनियाभर में ट्रेंड्स

CSE और IT ब्रांच की शुरुआती सैलरी आमतौर पर सबसे ज्यादा होती है. हालांकि, केमिकल और एयरोस्पेस जैसी ब्रांच में विशेषज्ञता के साथ अच्छी कमाई हो सकती है. दुनियाभर में अब AI, ब्लॉकचेन, सस्टेनेबिलिटी और रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर रुचि बढ़ रही है.

BTech कोर्स चुनते समय कौशल का रखें ध्यान

कोर्स चयन सिर्फ कॉलेज या ब्रांच नहीं, आपके कौशल पर भी निर्भर करता है. अगर आपकी पकड़ गणित और विश्लेषण पर है, तो CSE, इलेक्ट्रॉनिक्स या मैकेनिकल आपके लिए सही हैं. वहीं, रचनात्मकता वाले छात्रों के लिए सिविल, आर्किटेक्चर और डिजाइन कोर्स बेहतर हैं. प्रैक्टिकल स्किल्स वाले छात्र मैकेनिकल, केमिकल या इलेक्ट्रिकल में जा सकते हैं.


कोर्स चुनते समय संस्थान की गुणवत्ता जरूर जांचें. IIT, NIT या अच्छे प्राइवेट कॉलेजों में प्लेसमेंट बेहतर होता है, खासकर CSE में. साथ ही, लोकेशन भी मायने रखती है, बैंगलोर या हैदराबाद जैसे शहर IT सेक्टर के लिए फायदेमंद हैं. अगर भविष्य में MBA, MTech या रिसर्च की योजना है तो ब्रांच का स्कोप भी जांचें.

2025 की टॉप BTech ब्रांचेस

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (EV और रोबोटिक्स में अवसर)
  • एनवायरमेंटल और रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel