24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hansraj College CUET CutOff 2025: DU के हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े हैं ‘किंग खान’

Hansraj College CUET CutOff 2025: हंसराज कॉलेज सिर्फ एक डिग्री नहीं, एक पहचान है. अगर आप शाहरुख खान जैसे किसी बड़े आइकन की तरह इसी कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं तो CUET में टॉप स्कोर और सही स्ट्रैटेजी ही आपको वहां पहुंचा सकती है. DU एडमिशन में कंपटीशन जबरदस्त होता है तो तैयारी पूरी रखें और समय पर आवेदन करें.

Hansraj College CUET CutOff 2025 in Hindi: क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी? हर साल लाखों छात्र इसी कॉलेज में एडमिशन का सपना देखते हैं. लेकिन CUET 2025 का रिजल्ट आने के बाद DU के इस टॉप कॉलेज में एडमिशन मिलना आसान नहीं रह गया है कि क्योंकि हंसराज कॉलेज की कटऑफ हर साल आसमान छूती है. आइए जानते हैं CUET 2025 के बाद यहां एडमिशन के लिए कितना स्कोर चाहिए. यहां आप Hansraj College CUET CutOff 2025 के बारे में जानें.

Hansraj College CUET CutOff 2025: हाइलाइट्स

  • स्थापना: 1948 में हुई थी
  • लोकेशन: North Campus, University of Delhi
  • प्रसिद्ध एलुमनाई: शाहरुख खान, अनुराग त्रिपाठी (NCERT सचिव), ज़रीन खान (विज्ञान लेखिका)
  • यह DU का टॉप साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज माना जाता है.

इसे भी पढ़ें- UPSC Preparation Tips 2025 in Hindi: शक्ति दुबे की तरह बनना चाहते हैं UPSC Topper? तो ऐसे शुरू करें तैयारी

CUET 2025 Cutoff (Expected Range – टॉप कोर्स के लिए)

कोर्स अनुमानित कटऑफ (Percentile)
B.Com (Hons)99 से 100
B.Sc (Hons) Physics98.5 से 99.5
B.A (Hons) Economics98 से 99
B.A (Hons) English97 से 98.5
B.Sc (Hons) Maths97.5 से 99

नोट- कटऑफ कोर्स, रिजर्वेशन कैटेगरी, और सीट की संख्या पर निर्भर करती है. यह बदल सकती है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

Hansraj College CUET CutOff 2025: एडमिशन कैसे मिलेगा?

  • CUET UG 2025 रिजल्ट के बाद DU की CSAS (Common Seat Allocation System) प्रक्रिया शुरू होगी
  • छात्र को CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • फिर कॉलेज और कोर्स की चॉइस फिलिंग करनी होगी
  • कटऑफ लिस्ट के अनुसार सीट अलॉट होगी.

यह भी पढ़ें- 100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel