IGNOU July Admission 2025: अगर आप नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं या घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. IGNOU ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिससे छात्रों को और भी मौका मिल गया है. यहां IGNOU July Admission 2025 के बारे में विस्तार से जानें और अप्लाई करें.
IGNOU July Admission 2025: अंतिम तिथि बढ़ी
इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार अब ignouadmission.samarth.edu.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई थी, जिसे पहले 31 जुलाई और अब 15 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया है.
यह भी पढ़ें- इंग्लिश बोलने का अभ्यास कैसे करें? इन 20+ Daily Use Sentences से करें शुरुआत
IGNOU July Admission 2025: आवेदन से पहले ये जरूरी
- आवेदन के लिए Distance Education Bureau ID (DEB ID) बनाना अनिवार्य है.
- उम्मीदवारों को आवेदन शुरू करने से पहले अपना DEB ID जरूर तैयार रखना चाहिए.
IGNOU July Admission 2025: अलग-अलग पोर्टल
- ODL प्रोग्राम्स के लिए पोर्टल: ignouadmission.samarth.edu.in
- Online प्रोग्राम्स के लिए पोर्टल: ignouiop.samarth.edu.in
IGNOU July Admission 2025: एडमिशन कैंसिलेशन सुविधा भी
इग्नू ने छात्रों के लिए एप्लिकेशन कैंसिलेशन की सुविधा भी शुरू की है. यह विकल्प कैंडिडेट के लॉगिन पेज पर उपलब्ध है. एप्लिकेशन रद्द करने पर रजिस्ट्रेशन फीस वापस नहीं की जाएगी. यदि किसी कैंडिडेट का एडमिशन कन्फर्म हो चुका है और फिर कैंसिलेशन की रिक्वेस्ट की जाती है, तो अधिकतम 2000 या प्रोग्राम फीस का 15% काटा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Allahabad University CUET UG Cutoff 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कटऑफ यहां देखें, Admission ऐसे मिलेगा