23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT Admission 2025: आईआईटी मंडी ने इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए बढ़ाई आवेदन तिथि, जल्द करें अप्लाई

IIT Admission 2025: IIT मंडी ने अपने 5 साल के इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 3 जून 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने JEE Main 2025 दिया है, वे इस कोर्स के लिए योग्य हो सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iitmandi.ac.in पर जाएं.

IIT Admission 2025 in Hindi: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी मंडी (IIT Mandi) ने अपने 5 साल के इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. IIT Mandi Admission 2025 के लिए अब इच्छुक छात्र 3 जून 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो ग्रेजुएशन के साथ ही मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं. इसमें बीटेक और एमबीए दोनों की पढ़ाई एक साथ होती है.

यहां से कर सकते हैं आवेदन (IIT Mandi Admission 2025)

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitmandi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी पहले से तैयार रखनी चाहिए.यह प्रोग्राम टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के बेहतरीन मेल के साथ छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करता है.

यह भी पढ़ें- UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां देखें

IIT मंडी इंटीग्रेटेड MBA 2025 योग्यता: (IIT Mandi Admission 2025) 

अगर आप IIT मंडी के 5 साल के इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी योग्यता शर्तें (Eligibility Criteria) पूरी करनी होंगी जोकि इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवार ने JEE Main 2025 (पेपर 1) में इतना स्कोर जरूर किया हो कि वह JEE Advanced 2025 देने के योग्य हो.
  • उम्मीदवार का फाइनल NTA स्कोर उस कट-ऑफ से बराबर या ज्यादा होना चाहिए जो उनकी कैटेगरी के अनुसार JEE Advanced 2025 के लिए तय किया गया है.
  • कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा (या समकक्ष परीक्षा) में गणित (Maths) और अंग्रेजी (English) विषय जरूर पढ़े हों.
  • उम्मीदवार को 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75% अंक (SC/ST/PwD के लिए 65%) के साथ पास होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- CUET UG Admit Card 2025: सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2025: जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जारी, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel