23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली के इस फेमस कॉलेज में बड़ा बदलाव! खाना खाने के लिए भी लगानी होगी अटेंडेंस

IIT Delhi New Changes: IIT दिल्ली के छात्रों के लिए एक अहम अपडेट है. नई शिक्षा नीति के तहत संस्थान में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जिनमें छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं. अब एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत छात्रों को मेस में भोजन के लिए अटेंडेंस दर्ज करनी होगी.

IIT Delhi New Changes: आईआईटी दिल्ली के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नई शिक्षा नीति के तहत इस संस्थान में बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं. इसी के साथ छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के पहल भी किए गए हैं. वहीं अब एक नया बदलाव किया गया है, जिसके तहत IIT Delhi के मेस में खाना खाने के लिए छात्रों को अटेंडेंस लगानी होगी.

IIT Delhi Attendance Policy: बायोमेट्रिक को लागू किया गया

नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत, दिल्ली आईआईटी में छात्रों के अकैडमिक एक्सीलेंस के साथ-साथ फिजिकल और मेंटल वेलफेयर को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई बदलाव किए जा रहे हैं. नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए आईआईटी दिल्ली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ग्रीन एनर्जी जैसे मॉडर्न विषयों को सिलेबस में शामिल कर रहा है. साथ ही छात्रों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए अटैंडेंस और मेस में बायोमेट्रिक जैसी चीजों पर खास फोकस किया जा रहा है. 

IIT Delhi New Changes: आईआईटी दिल्ली में हो रहे बदलाव 

  • छात्रों के पूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित 
  • छात्रों की सुरक्षा, मेंटल हेल्थ और करियर ग्रोथ पर फोकस 
  •  बायोमेट्रिक और अटेंडेंस पर ध्यान दिया जा रहा 
  • म्यूजिक थेरेपी, योग और मेडिटेशन पर फोकस 

IIT Delhi Mess Biometrics Rule: मेस में बिना बायोमेट्रिक के प्रवेश नहीं 

IIT दिल्ली ने अपने छात्रों से कहा कि अब मेस में QR कोड और बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की जाएगी. इससे पारंपरिक मेस कार्ड हटाकर छात्रों के भोजन की ट्रैकिंग की जा सकेगी. यह कदम इस उद्देश्य से उठाया गया है कि विषिष्ट होस्टल के छात्र ही उस मेस में भोजन लें, जिससे अनुचित उपयोग रोका जा सके. ट्रैकिंग के माध्यम से छात्रों के भोजन पर ध्यान रखा जाएगा. एक से अधिक भोजन मिस करने पर कारण की मूल पहचान की जाएगी और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य का पता लगाया जाएगा. 

IIT Delhi Hostel Rules: हॉस्टल नहीं मिलने पर भी कैंपस में रुक सकते हैं

इसी के साथ IIT Delhi में छात्रों के मानिसक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए म्यूजिक थेरेपी, योग और मेडिटेशन जैसे खास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. इससे छात्रों को पढ़ाई, प्लेसमेंट, एग्जाम आदि से होने वाले तनाव से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा आईआईटी दिल्ली कैंपस और हॉस्टल में 24/7 काउंसलिंग सर्विस और एक स्ट्रक्चर्ड इंडक्शन वीक भी शुरू किया गया है. इससे नए स्टूडेंट्स को आईआईटी दिल्ली की कैंपस लाइफ में सहजता से ढलने में मदद मिलेगी. इसी के साथ अब नए छाक्ष, जिन्हें हॉस्टल नहीं मिल पाया है, उन्हें संस्थान ने 10 से 15 दिनों तक कैंपस में रुकने की इजाजत दी है. 

IIT Delhi Syllabus: नए विषय-सिलेबस जोड़े गए 

2025-26 सत्र से आईआईटी दिल्ली में BTech और MTech के लिए नया सिलेबस लागू होगा. इसमें एआई और ग्रीन एनर्जी जैसे विषय शामिल किए गए हैं, जिससे छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा. आईआईटी दिल्ली ने अबू धाबी में अपने इंटरनेशनल कैंपस की शुरुआत की है, जहां बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग और रिसर्च प्रोजेक्ट्स शुरू हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Best BTech College: IIT दिल्ली में BTech इन डिजाइन शुरू, JEE Advanced के साथ ये योग्यता भी जरूरी

यह भी पढ़ें- Best BTech College 2025: सिर्फ IIT ने ये इंजीनियरिंग कॉलेज भी दिलाएंगे Highest पैकेज,  Microsoft में नौकरी होगी पक्की

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel