23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT Seat Increased: जेईई मेन पास छात्रों के लिए खुशखबरी, आईआईटी में बढ़ गई BTech की 1300 से ज्यादा सीटें

IIT Seat Increased: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में बीटेक कोर्स सीटें बढ़ गई हैं. बता दें कि बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए ही जेईई मेन और एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

IIT Seat Increased: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में बीटेक कोर्स सीटें बढ़ गई हैं. ऐसे में देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत मिलने वाली है. देश के 23 आईआईटी में 1364 सीटें बढ़ाई गई हैं. बता दें कि बीटेक में एडमिशन के लिए जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन होने वाला है.

बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा के बाद अब एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन होगा. एडवांस्ड में प्राप्त नंबर के आधार पर JoSAA काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है. इस काउंसलिंग में प्राप्त नंबर के आधार पर एडमिशन होता है. ऐसे में सीटों की बढ़ने की खबर काफी राहत पहुंचाने वाली है.

IIT Seat Increased for BTech: बीटेक के लिए सीटें बढ़ीं

देश के सभी 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में बीटेक की सीटें बढ़ गई हैं. इसमें कुल 1346 सीटों का इजाफा हुआ है. बता दें कि सीटें सिर्फ बीटेक कोर्स के लिए ही नहीं बल्कि एमटेक और पीएचडी के लिए भी बढ़ी हैं. बीटेक कोर्स में सबसे अधिक सीटों में वृद्धि होंगी.

ये भी पढ़ें: ICAI CA Exam Schedule 2025: आईसीएआई सीए परीक्षा की नई तारीखें घोषित, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

BTech Admission 2025: अब 18000 से ज्यादा सीटें

ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की तरफ से होने वाली काउंसिंग डेटा के अनुसार पिछले साल 23 आईआईटी में बीटेक की कुर 17,740 सीटें थीं. वहीं, अब आईआईटी में 18,500 सीटों पर एडमिशन के लिए जोसा काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा.

इस साल सीट बढ़ोतरी के बाद इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच में सीटों की बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे कोर्स में सबसे ज्यादा सीटें बढ़ी हैं. बता दें कि जेईई एडवांस्ड के बाद देशभर के 23 आईआईटी,.32 NITs और 26 IIITs में दाखिला होता है.

ये भी पढ़ें: IFS Vikram Misri Education: झारखंड के इस कॉलेज से पढ़े हैं IFS विक्रम मिश्री, आज संभाल रहे हैं विदेश सचिव की जिम्मेदारी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel