IMS BHU Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS BHU) ने बीएससी नर्सिंग को लेकर एक अहम निर्णय लिया है. अब इस प्रतिष्ठित संस्थान में लड़कियों को नर्सिंग की पढ़ाई में अधिक प्राथमिकता दी जाएगी. बीएचयू ने बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स की सीटों में 80 फीसदी आरक्षण केवल छात्राओं के लिए तय कर दिया है. यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई नीति के अनुसार लिया गया है, जो नर्सिंग के क्षेत्र में महिला भागीदारी बढ़ाने पर केंद्रित है.
IMS BHU Admission 2025: बीएससी नर्सिंग में 75 सीटें
बीएचयू आईएमएस के नर्सिंग कोर्स में कुल 75 सीटें हैं. पहले इन सीटों में कोई जेंडर आधारित आरक्षण नहीं था, जिसके कारण केवल 20 फीसदी छात्राएं ही प्रवेश ले पाती थीं. अब नए फैसले के अनुसार 80 फीसदी यानी 60 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी. जबकि केवल 15 सीटें लड़कों के लिए उपलब्ध रहेंगी. इससे नर्सिंग क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी बढ़ेगी और उन्हें समान अवसर मिल सकेंगे.
IMS BHU Admission 2025 BSc Nursing Course Details
यह बदलाव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नई नीति के अनुसार किया गया है, जिसका उद्देश्य नर्सिंग सेक्टर में लैंगिक संतुलन स्थापित करना है. मंत्रालय का मानना है कि नर्सिंग जैसे सेवा-प्रधान क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़ाने से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा. बीएचयू ने इस दिशा में पहल करते हुए यह ऐतिहासिक कदम उठाया है.
NEET UG स्कोर से एडमिशन
बीएचयू (BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) में नर्सिंग कोर्स में एडमिशन NEET UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट) परीक्षा के स्कोर पर होता है. साल 2022 से बीएचयू ने अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करना बंद कर दिया है. NEET UG में सफल होने के बाद, उम्मीदवारों को बीएचयू द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.