24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamia Admission 2025: CUET UG में कितने मार्क्स पर मिलेगा जामिया में एडमिशन, देखें BA BSc का कटऑफ

Jamia Admission 2025: टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है. सीयूईटी यूजी काउंसलिंग में शामिल होने से पहले छात्र टॉप यूनिवर्सिटी के कटऑफ के बारे में जान लेना चाहिए. दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI University New Delhi) में एडमिशन प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं.

Jamia Admission 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 की प्रक्रिया अब अपने काउंसलिंग चरण में पहुंच रही है. यह टेस्ट देशभर की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है. दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia, New Delhi) एक प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो हर वर्ष लाखों छात्रों को आकर्षित करता है.

अगर आप Jamia Admission 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको कटऑफ, कोर्सेस और एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी अहम जानकारी मिलेगी. काउंसलिंग के दौरान सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को तय समय पर फीस जमा करके एडमिशन कन्फर्म करना होगा.

CUET UG स्कोर पर एडमिशन

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 2025 से अधिकतर अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला CUET UG स्कोर के आधार पर होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह मिलती है. विश्वविद्यालय CUET स्कोर के आधार पर अलग-अलग कोर्स के लिए कटऑफ तय करता है, जिसे ध्यान में रखते हुए छात्रों को काउंसलिंग में हिस्सा लेना होता है.

Jamia CUET UG Courses List: इन कोर्स में एडमिशन

क्रम संख्याडिग्रीपाठ्यक्रम / कोर्सविषय
1बीएबीए (ऑनर्स) तुर्की भाषा और साहित्यजनरल टेस्ट
2बीएबीए (ऑनर्स) कोरियन भाषाजनरल टेस्ट
3बीएबीए (ऑनर्स) फ़ारसीजनरल टेस्ट
4बीएबीए (ऑनर्स) उर्दूउर्दू
5बीएबीए (ऑनर्स) हिंदीहिंदी
6बीएबीए (ऑनर्स) संस्कृतजनरल टेस्ट
7बीएबीए (ऑनर्स) फ्रेंच एवं फ्रैंकोफोन अध्ययनजनरल टेस्ट
8बीएबीए (ऑनर्स) स्पैनिश एवं लैटिन अमेरिकी अध्ययनजनरल टेस्ट
9बीएबीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्रअर्थशास्त्र
10बीएबीए (ऑनर्स) इतिहासइतिहास
11बीएससीबीएससी (ऑनर्स) भौतिकीभौतिकी
12बीएससीबीएससी (ऑनर्स) रसायन विज्ञानरसायन विज्ञान
13बीएससीबीएससी (ऑनर्स) अनुप्रयुक्त गणितगणित
14बीएससीबीएससी जैव प्रौद्योगिकीजीव विज्ञान / जैव रसायन / जैव प्रौद्योगिकी
15बीवोकबीवोक (सौर ऊर्जा)भौतिकी

Jamia Admission 2025: CUET UG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया

CUET UG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए नीचे बताए बातों का ध्यान रखना जरूरी है:-

  • सबसे पहले CUET स्कोर के अनुसार संबंधित कोर्स की कटऑफ सूची चेक करें.
  • फिर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करें.
  • वरीयता क्रम के अनुसार कोर्स और कॉलेज का चुनाव करें.
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद सीट अलॉटमेंट होगा.़

Jamia CUET UG Admission Course Details: यहां डायरेक्ट चेक करें.

Jamia CUET UG Expected Cut off: कितना हो सकता है कटऑफ?

कोर्ससंभावित CUET 2025 कटऑफ
बीए (ऑनर्स) अंग्रेज़ी65 – 80
बीए (ऑनर्स) अरबी63.25 – 90.75
बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र70 – 80
बीए (ऑनर्स) समाजशास्त्र और मनोविज्ञान60 – 75
बीए (ऑनर्स) हिंदी34.75 – 59.50
बीए (ऑनर्स) भूगोल42.25 – 66.50
बीए (ऑनर्स) इस्लामिक स्टडीज35.5 – 76
बीए (ऑनर्स) फ़ारसी51 – 68.60
बीएससी गणित38 – 61.75

डॉक्यूमेंट्स की होगी जांच

काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने होंगे, जिनकी जांच विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी. इसमें सबसे पहले CUET UG 2025 का स्कोर कार्ड प्रस्तुत करना जरूरी है. इसके अलावा 12वीं कक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट भी अनिवार्य हैं.

ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) दाखिले की प्रक्रिया का अहम हिस्सा होता है. यदि छात्र किसी आरक्षित वर्ग से आते हैं तो उन्हें कैटेगरी सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा. इसके साथ ही एक वैध फोटो आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज की हालिया फोटो भी जरूरी है. दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही प्रवेश मान्य होगा.

Jamia Admission 2025 के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को चाहिए कि वे समय रहते CUET स्कोर, कटऑफ, काउंसलिंग प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी ले लें. यह विश्वविद्यालय यूजीसी और एनएएसी द्वारा मान्यता प्राप्त है और नियमित रूप से NIRF रैंकिंग में टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शामिल रहता है.

ये भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2025 ये सभी डॉक्यूमेंट्स हैं एडमिशन के लिए जरूरी, एक भी छूटा तो बर्बाद हो जाएगा साल

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel