23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में प्रोफेशनल कोर्सेज इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एग्रीकल्चर में एडमिशन, JCECE में करें रजिस्ट्रेशन

JCECE Exam: झारखंड में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एग्रीकल्चर जैसे प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए एक परीक्षा आयोजित होती है. इस परीक्षा में हर साल हजारों की संख्या में परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन करते हैं. इस परीक्षा का नाम झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (JCECE) है. आइए JCECE के बारे में विस्तार से जानते हैं.

JCECE Exam: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (JCECE) झारखंड राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, फॉरेस्ट्री और डेयरी टेक्नोलॉजी जैसे बहुत सारे कोर्सों में दाखिला दिलाता है. यह परीक्षा खासतौर पर झारखंड के स्थायी निवासियों के लिए होती है.

JCECE Exam: परीक्षा का उद्देश्य और महत्व

JCECE का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में प्रवेश का अवसर देना है इससे उन छात्रों को काफी लाभ होता है जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाती यह परीक्षा उनके लिए एक दूसरा मजबूत ऑप्शन है.

JCECE Eligibility Criteria: परीक्षा के लिए योग्यता

JCECE में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है और इंजीनियरिंग कोर्स के लिए उम्मीदवार को 10+2 में भौतिकी, रसायन और गणित विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए. फार्मेसी कोर्स के लिए भौतिकी और रसायन के साथ जीवविज्ञान या गणित का अध्ययन आवश्यक है. एग्रीकल्चर और हॉर्टीकल्चर के लिए जीवविज्ञान विषय जरूरी है. छात्रों की आयु 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

JCECE की परीक्षा कब दी जाती हैं?

JCECE हर साल मई से जुलाई के बीच आयोजित किया जाता है, जिसका नोटिफिकेशन मार्च या अप्रैल में जारी होता है. आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होती है और परीक्षा जून या जुलाई में आयोजित की जाती है. परीक्षा के 15 से 30 दिन के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाता है.

परीक्षा की प्रक्रिया (Exam Pattern)

JCECE परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की होती है इसमें विषयों के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे भौतिकी, रसायन, गणित/जीवविज्ञान और प्रत्येक सही उत्तर के लिए अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होती है.परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में हो सकती है जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिलती है.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process )

छात्र JCECE की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते हैं और फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होता है.

JCECE के माध्यम से झारखंड के कई प्रमुख सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश लिया जा सकता है जैसे:

  • बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची
  • RVS कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर
  • झारखंड राय यूनिवर्सिटी
  • सरकारी फार्मेसी कॉलेज, रांची

करियर विकल्प

JCECE के जरिए पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र इंजीनियर, फार्मासिस्ट, कृषि वैज्ञानिक, डेयरी विशेषज्ञ आदि के रूप में काम कर सकते हैं सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं.

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

यह भी पढ़ें: School Fees: ABCD भी सस्ती नहीं, नर्सरी की फीस 251000, पहला इंस्टॉलमेंट 74 हजार का

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel