JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए JEECUP काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है. राउंड 4 सीट अलॉटमेंट जारी हो चुका है और अब छात्रों को अपनी सीट कन्फर्म या अपग्रेड करने का विकल्प मिला है. इस लेख में जानें JEECUP Counselling 2025 की आगे की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और राउंड 5 की पूरी डिटेल.
JEECUP Counselling 2025: राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी
Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh (JEECUP) ने राउंड 4 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस राउंड में कॉलेज और कोर्स की पसंद भर दी थी, वे अब jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना Application Number और Password डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Free Online Courses After 12th 2025: 12वीं के बाद टॉप 10 Online Courses कौन से हैं? लाखों में होती है Salary
JEECUP Counselling 2025: Freeze या Float विकल्प
1 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तक छात्र नीचे दिए गए विकल्प चुन सकते हैं:
- Freeze (फ्रीज): अगर छात्र को मिली सीट पसंद है, तो वह उसे फाइनल रूप से कन्फर्म कर सकते हैं.
- Float (फ्लोट): अगर छात्र अगली राउंड में बेहतर विकल्प चाहते हैं, तो वे सीट को अस्थायी तौर पर चुनकर अगले राउंड का इंतजार कर सकते हैं.
JEECUP Counselling 2025: फीस भुगतान और सीट कन्फर्मेशन
- सीट एक्सेप्टेंस फीस: 3,000
- काउंसलिंग फीस: 250
- सीट विदड्रॉल की आखिरी तारीख: 5 अगस्त 2025
- जो छात्र सीट से संतुष्ट नहीं हैं तो वह 5 अगस्त तक सीट वापस ले सकते हैं.
JEECUP Counselling 2025: राउंड 5 चॉइस फिलिंग शेड्यूल
- राउंड 5 के लिए चॉइस फिलिंग 6 अगस्त से 9 अगस्त 2025 तक चलेगी.
- राउंड 5 रिजल्ट घोषित होने की तारीख: 10 अगस्त 2025
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: जो छात्र ‘Float’ ऑप्शन चुनते हैं, उन्हें अपने जिले के हेल्प सेंटर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा.
जरूरी डाॅक्यूमेंट्स (Counselling Documents)
- JEECUP Admit Card
- JEECUP Rank Card 2025
- काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर
- 10वीं/12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
- आरक्षण प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- सभी दस्तावेजों की दो सेट फोटोकॉपी.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद Sarkari Naukri कैसे मिले? SSC, RRB और Police डिपार्टमेंट में मौका