JMI Admission 2025-26: जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय ने कई स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही यूनिवर्सिटी ने विदेशी छात्रों और एनआरआई वार्डों से अधिक प्रवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सार्क देशों के आवेदकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक द्वारा पेश किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्सेज के लिए शुल्क कम कर दिया है.
बीडीएस कोर्स (जो NEET के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देता है) में प्रवेश पाने के इच्छुक विदेशी छात्रों के लिए दो सीटें आरक्षित हैं. जामिया विश्वविद्यालय ने उन कार्यक्रमों में वृद्धि पर ध्यान दिया है जहां CUET के माध्यम से JMI में प्रवेश आयोजित किया जाता है. कुल 25 प्रोग्राम (9 यूजी, 5 पीजी, 8 डिप्लोमा कार्यक्रम और 3 एडवांस डिप्लोमा) में प्रवेश CUET मेरिट स्कोर के माध्यम से किया जाएगा.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
JMI Admission 2025-26: 14 नए कोर्स लाॅन्च
कार्यक्रम का नाम | कार्यक्रम की अवधि |
बैचलर ऑफ डिजाइन (बी. डिजाइन) | 4 साल |
सर्टिफिकेट (कला और सौंदर्यशास्त्र) | – |
सर्टिफिकेट (क्रिएटिव फोटोग्राफी) | – |
एम.एफ.ए. (संकल्पनात्मक कला अभ्यास-conceptual art practice) | – |
एम.एफ.ए. (कला प्रबंधन) | – |
एम.एफ.ए. (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) | – |
सर्टिफिकेट (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) | – |
पी.जी. डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी, लिफ्ट्स एंड प्लंबिंग सर्विसेज | – |
एम.एफ.ए. (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिसेज) | – |
बी.एससी. (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस | 4 साल |
सर्टिफिकेट (डिजाइन एंड इनोवेशन) | – |
सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिजाइन) | – |
JMI Admission 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- जेएमआई ने शैक्षणिक सत्र 2025 से 14 नए कार्यक्रम शुरू किए हैं
- उम्मीदवार admission.jmi.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रत्येक कोर्स के लिए अलग-अलग है पात्रता मानदंड
ऊपर बताए गए कोर्सेज में जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेना चाहते हैं तो प्रत्येक कोर्स के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड की चेक कर लें. ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को किसी भी बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए और पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री आवश्यक है.
यह भी पढ़ें- GATE Result 2025 Date: इस दिन जारी होगा गेट का रिजल्ट, gate2025.iitr.ac.in पर ऐसे करें सकेंगे चेक