24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JNU Admission Process 2025: डीयू से अलग है जेएनयू का एडमिशन प्रोसेस, देखें कटऑफ

JNU Admission Process 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट आने के बाद जल्द ही सभी यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी कोर्सेज के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. डीयू से लेकर जेएनयू तक सभी यूनिवर्सिटी के अपने-अपने नियम हैं. आइए, जानते हैं कि JNU में दाखिले की क्या प्रक्रिया है-

JNU Admission Process 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. इसी के साथ भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. जेएनयू, जामिया और डीयू जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिला CUET UG Score के आधार पर होता है. लेकिन सभी कॉलेज/यूनिवर्सिटी के नियम अलग-अलग हैं. ऐसे में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने से पहले समझते हैं कि JNU में किस आधार पर और किस प्रक्रिया के तहत एडमिशन होता है- 

JNU Admission Process 2025: जेएनयू CSAS का पालन नहीं करता

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिला CUET UG 2025 के रिजल्ट के आधार पर मिलेगा. डीयू या अन्य यूनिवर्सिटी की तरह JNU सीएसएएस प्रणाली का पालन नहीं करता. JNU खुद की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का पालन करता है. इस साल की बात करें तो यूनिवर्सिटी ने अभी तक अपना विस्तृत कार्यक्रम (JNU Admission Process 2025) जारी नहीं किया है. हालांकि, उम्मीद है कि जुलाई महीने के अंत तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

JNU Important Documents: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आईडी प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र और विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 

JNU Courses: इन विषयों के लिए यूजी कोर्सेज ऑफर करता है जेएनयू

जेएनयू में बीए, बीएससी समेत कई कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. जेएनयू का फॉरेन लैंग्वेज कोर्स काफी डिमांड में है. यूनिवर्सिटी में फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, कोरियन समेत कई भाषाओं के कोर्स उपलब्ध हैं. 

JNU Registration Process: जेएनयू रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. 

जेएनयू के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें 

स्कोर और एलिजिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए अपनी पसंद का कोर्स चुनें 

इसके बाद काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट सेशन में यूनिवर्सिटी के शेड्यूल के अनुसार भाग लें 

JNU 2025 Expected Cut Off: जनरल कैटेगरी के लिए जेएनयू का संभावित कटऑफ 

विषय कोडकोड 1कोड 2
BA Arabic Hons61- 6665-70
BA Chinese Hons65-7065-70
BA French Hons78-8280-85
BA German Hons73-7880-85
BA Japenese Hons73-7773-77
BA Korean Hons68-7270-75
BA Persian Hons60-6573-77
BA Pushto Hons60-6574-78
BA Russian Hons66-7170-75
BA Spanish Hons73-7777-81

अन्य विषयों के लिए जेएनयू का संभावित कटऑफ (जनरल कैटेगरी के लिए)

  • बीए इतिहास- 180-230 
  • बीए इकोनॉमिक्स- 200-220
  • बीकॉम- 190-210 
  • बीए पॉलिटिकल साइंस- 180-200 

यह भी पढ़ें- IAS Success Story: बिजनौर की बेटी ने रचा इतिहास! दूसरे प्रयास में बनीं अफसर

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel