23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JNVST Admission 2026: नवोदय विद्यालय में एडमिशन चाहिये? अब 13 अगस्त तक करें आवेदन, जानें डिटेल्स

JNVST Admission 2026: JNVST ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है. इच्छुक छात्र navodaya.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी. कक्षा 9 व 11 में लेटरल एंट्री का भी अवसर है.

JNVST Admission 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNVST) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले यह तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित थी, लेकिन अब छात्र-छात्राएं 13 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो अभिभावक अपने बच्चों को नवोदय विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्रता

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए छात्र को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • छात्र उसी जिले के नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकता है, जहां वह वर्तमान में रह रहा है.
  • कक्षा 3, 4 और 5 की पढ़ाई किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से की होनी चाहिए.
  • सभी कक्षाएं पास होना अनिवार्य है.

ग्रामीण और शहरी कोटा: जानें नियम

JNV में कुल 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित हैं. इन सीटों का लाभ वही छात्र ले सकते हैं जिन्होंने कक्षा 3, 4 और 5 की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से की हो.

जिन छात्रों ने शहरी क्षेत्र के स्कूलों से पढ़ाई की है, वे शहरी छात्र माने जाएंगे और ग्रामीण कोटे के पात्र नहीं होंगे. शेष 25% सीटों पर शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्र के छात्र मेरिट के आधार पर प्रवेश पा सकते हैं.

कक्षा 9 और 11 में लेटरल एंट्री का मौका

नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में भी रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से एडमिशन का मौका मिलेगा. इच्छुक छात्र 23 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. “Click here for Class VI Registration 2026” लिंक पर क्लिक करें.
  3. मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें:
    • छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो
    • छात्र व अभिभावक के हस्ताक्षर
    • आधार कार्ड डिटेल्स
    • हेडमास्टर से प्रमाणित प्रमाणपत्र

फॉर्म अपलोड करने से पहले सभी जानकारियां ध्यान से जांच लें.

Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!

Also Read: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel