23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Job Placement 2025: सिर्फ IIT नहीं, यूपी के इस कॉलेज में 1 करोड़ का प्लेसमेंट, 200 छात्रों को मिली जॉब

Job Placement 2025: कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट की बात करें तो सबसे ऊपर नाम IITs का आता है. हालांकि, यूपी में एक कॉलेज ऐसा है जिसके प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने कई आईआईटी को पीछे छोड़ दिया है. इस कॉलेज में कई छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. जहां के प्लेसमेंट सेशन में 200 से ज्यादा छात्रों को जॉब मिली है.

Job Placement 2025: जब भी कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट की बात होती है तो सबसे पहले नाम IITs का आता है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश का एक संस्थान ऐसा बनकर उभरा है जिसने अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड से कई IITs को पीछे छोड़ दिया है. यह संस्थान है IIIT लखनऊ (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ). यहां के छात्रों को न सिर्फ बड़ी कंपनियों में जॉब ऑफर मिले हैं बल्कि कुछ छात्रों को तो 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का सालाना पैकेज भी मिला है.

Job Placement in IIIT Lucknow: 200 से ज्यादा छात्रों को नौकरी

IIIT लखनऊ में हाल ही में खत्म हुए प्लेसमेंट सीजन में 200 से ज्यादा छात्रों को नौकरी मिली है. प्लेसमेंट में टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी फील्ड्स की बड़ी कंपनियों ने भाग लिया.

इस कॉलेज में गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, ऐप्पल और कई स्टार्टअप्स भी शामिल हैं. सबसे खास बात यह रही कि कुछ छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का सालाना पैकेज ऑफर किया गया जो कि किसी भी कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है.

IIIT Lucknow Placement 2025 यहां चेक करें.

इंटरनेशनल ऑफर

IIIT लखनऊ का यह प्लेसमेंट रिकॉर्ड इतना मजबूत रहा कि इसने कई पुराने IITs को भी पीछे छोड़ दिया. जहां कई आईआईटी संस्थानों में औसतन कम पैकेज मिलते हैं, वहीं IIIT लखनऊ के छात्रों को हाई पैकेज और इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं. इसका कारण है संस्थान की इंडस्ट्री के साथ मजबूत साझेदारी, स्किल-आधारित शिक्षा और छात्रों की मेहनत.

IIIT लखनऊ की यह सफलता देशभर के छात्रों के लिए एक प्रेरणा है कि सफलता सिर्फ पुराने और नामी कॉलेजों तक सीमित नहीं है. अगर संस्थान अच्छा है, सिलेबस इंडस्ट्री फ्रेंडली है और छात्र मेहनत करते हैं तो बड़ी कंपनियां अपने आप उन्हें ढूंढ लेती हैं.

हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.4 करोड़ का

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Lucknow) के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां के कई छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. इस कॉलेज में हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.45 करोड़ का देखा गया है. वहीं, पिछले साल यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.56 करोड़ का था.

Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?

पिछड़ गया कंप्यूटर साइंस, IIIT में BTech के इस ब्रांच में 1.45 करोड़ का पैकेज

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel