24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Job Placement 2025: Google वालों को पसंद हैं ये 5 कॉलेज, मिलता है करोड़ों का पैकेज

Job Placement 2025: गूगल जैसी नंबर 1 आईटी कंपनी अब करोड़ों के पैकेज पर भारत के कॉलेजों में प्लेसमेंट ऑफर करने लगी है. Google कॉलेजों में इंटर्नशिप और फाइनल जॉब प्लेसमेंट दोनों के लिए भारतीय कॉलेज के प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा ले रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के कौन से टॉप 5 कॉलेज हैं जिसमें Google सबसे तगड़ा प्लेसमेंट होता है.

Job Placement 2025: Google जैसी दुनिया की नंबर 1 IT कंपनी अब भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में करोड़ों के पैकेज ऑफर कर रही है. चाहे इंटर्नशिप हो या फुल टाइम प्लेसमेंट, Google भारत के चुनिंदा संस्थानों से हर साल बेहतरीन टैलेंट हायर कर रहा है. आइए जानते हैं वो 5 टॉप कॉलेज जहां Google हर साल सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर करता है.

Job Placement 2025 IIT इंदौर

IIT Indore तेजी से उभरता हुआ एक टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट है. पिछले कुछ वर्षों में Google यहां से लगातार छात्रों को हायर कर रहा है. 2024-25 के Job Placement सीजन में एक छात्र को लगभग 1.4 करोड़ का इंटरनेशनल पैकेज ऑफर किया गया. इसके अलावा कई स्टूडेंट्स को Google India में भी 45-60 लाख रुपये CTC के जॉब ऑफर मिले. यह कॉलेज अब Google की लिस्ट में लगातार ऊपर चढ़ रहा है.

IIT दिल्ली में तगड़ा प्लेसमेंट

IIT Delhi भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. यहां से Google हर साल 10 से ज्यादा छात्रों को हायर करता है. 2025 के लिए अभी तक रिपोर्ट के मुताबिक 1.2 करोड़ तक के इंटरनेशनल पैकेज दिए गए हैं. साथ ही, 55-70 लाख के डोमेस्टिक ऑफर भी Google की ओर से मिले हैं. खासकर CS और Mathematics के स्टूडेंट्स को ज्यादा अवसर मिलते हैं.

IIIT इलाहाबाद में करोड़ों का पैकेज

IIIT Allahabad डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में मजबूत फोकस के लिए जाना जाता है. यहां से भी Google ने कुछ एक्सेप्शनल टैलेंट्स को चुना है. 2023 और 2024 में Google ने 45 लाख से 65 लाख तक के पैकेज ऑफर किए हैं. इस इंस्टीट्यूट के छात्र Competitive Programming और Codeforces जैसी साइट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं, जो Google को आकर्षित करता है. यहां माइक्रोसॉफ्ट से भी प्लेसमेंट ऑफर आए हैं.

IIIT Allahabad Placement 2024-25 Check Here

IIT खड़गपुर

IIT Kharagpur का नाम भारत की सबसे पुरानी IIT के रूप में लिया जाता है. यहां से हर साल Google 5-8 छात्रों को हायर करता है. यहां 50 से 65 लाख के डोमेस्टिक पैकेज भी Google द्वारा ऑफर किए गए हैं. यहां के एलुमनाई नेटवर्क और कोडिंग कल्चर काफी मजबूत हैं.

नंबर 1 कॉलेज IIT बॉम्बे में प्लेसमेंट

IIT Bombay हमेशा से Google की टॉप चॉइस रहा है. यहां के कंप्यूटर साइंस विभाग से हर साल दर्जनों छात्रों को गूगल में प्लेसमेंट मिलता है. 2024 में एक छात्र को 2.1 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल पैकेज मिला था.

यह भी पढ़ें: झारखंड से निकली Google Girl, अवनी की कोडिंग वाली Skills ने किया कमाल

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel