Job Placement 2025: इस समय कई छात्र कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन से कॉलेज अच्छे प्लेसमेंट देते हैं. आमतौर पर लोग IIT या IIM को ही सबसे बेहतर मानते हैं, लेकिन कुछ दूसरे कॉलेज भी अब शानदार प्लेसमेंट के लिए जाने जा रहे हैं. कुछ कॉलेज तो ऐसे हैं जिन्होंने प्लेसमेंट में IITs को भी पीछे छोड़ दिया है. आज हम एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बात करेंगे, जहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हैरान कर देने वाला है.
IIIT Bhagalpur Placement: आईआईआईटी भागलपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
बिहार के भागलपुर जिले में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) का प्लेसमेट रिकॉर्ड शानदार रहा है. यह कॉलेज कई मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब दिलाने के लिए मशहूर है. यहां Microsoft जैसी कंपनियां भी प्लेसमेंट सेशन का हिस्सा हो चुकी हैं. आइए इस कॉलेज के प्लेसमेंट को करीब से जानते हैं.
IIIT Bhagalpur Placement Companies: इन कंपनियों में प्लेसमेंट
IIIT भगलपुर के प्लेसमेंट के बारे में बात करें तो, ये संस्थान हाल के वर्षों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, खासकर टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे. IIIT भगलपुर में प्लेसमेंट के लिए कई बड़ी और नामी कंपनियां आती हैं. इनमें Amazon, Atlassian, Microsoft, Deloitte, TCS, Infosys, IBM, JIO, Groww, Nykaa, Media.net, Samsung, NVIDIA, Practo, National Instruments, Publicis Sapient, MAQ Software, Virtusa, Zscaler, Autodesk, Cognizant, और TATA जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा और भी कई कंपनिया आती हैं, जैसे Prolifics, Effigo, और Service Now जो छात्रों को अच्छे पैकेज और इंटर्नशिप के मौके देती हैं.
IIIT भागलपुर के पैकेज की जानकारी
साल 2022 में IIIT भागलपुर में हाईएस्ट पैकेज 30 लाख रुपये प्रति वर्ष था. एवरेज पैकेज 12 लाख रुपये प्रति वर्ष था. इसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) का औसत पैकेज 12.48 लाख रुपये था.
साल 2023 में हाईएस्ट पैकेज 46 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंचा, जो CSE और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) दोनों के लिए था. एवरेज पैकेज 12 लाख रुपये प्रति वर्ष था. CSE का औसत पैकेज 14.11 लाख रुपये और ECE का 15.91 लाख रुपये था.
साल 2024 यानी पिछले सेशन में हाईएस्ट पैकेज 39 लाख रुपये प्रति वर्ष का देखा गया. जो CSE छात्र को अमेजन ने दिया था. CSE का औसत पैकेज 11.17 लाख रुपये और ECE का एवरेज प्लेसमेंट पैकेज 7.16 लाख रुपये था.
अभी 2025 मे IIIT के प्लेसमेंट चल रहे हैं. अब तक की जानकारी के अनुसार, सबसे हाईएस्ट पैकेज 83 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) है, जो Atlassian कंपनी ने दिया हैं. औसत पैकेज 10.35 LPA और मीडियन पैकेज 9 LPA रहा. इस साल 201 ऑफर मिल चुके हैं.
IIIT Bhagalpur Placement Record: आईआईआईटी भागलपुर में प्लेसमेंट
वर्ष | प्लेसमेंट रेट (%) | सबसे ऊँचा पैकेज (LPA) | एवरेज पैकेज (LPA) |
---|---|---|---|
2024 | 94.5% | 39 (Amazon) | 12.52 |
2023 | 95.4% | 46 | 15.5 |
2022 | 98.85% | 46 | 12 |
IIIT Bhagalpur में BTech की अकादमिक प्रोग्राम जिस की प्लेसमेंट हाई होती हैं:
- CSE (कंप्यूटर साइंस): सबसे अच्छा प्लेसमेंट, औसत पैकेज 11-21 LPA के बीच (वर्ष के आधार पर) मे होता हैं.
- ECE (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन): औसत पैकेज 7-16 LPA, 2024 में कुछ छात्रों को Amazon से 46 LPA मिला था.
- MEA (मेकाट्रॉनिक्स): औसत पैकेज 4.5-10 LPA, प्लेसमेंट रेट थोड़ा कम था.
Top Recruiters : टॉप रिक्रूटर्स
Amazon, Atlassian, Microsoft, Deloitte, TCS, Infosys, IBM, JIO, Groww, Nykaa, और Media.net जैसी कंपनियां नियमित रूप से IIIT bhagalpur के छात्रों को काम करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.
IIIT Bhagalpur Placement Statistics 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
Career Placement Cell : प्लेसमेंट सेल
IIIT भगलपुर का ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल बहुत सक्रिय है. ये छात्रों को इंटरव्यू, रिज्यूमे बनाने और स्किल डेवलपमेंट में मदद करता है. इंटर्नशिप के मौके भी तीसरे साल से मिलते हैं, जैसे Amazon से 80,000 रुपये प्रति माह तक का स्टाइपेंड देती हैं. IIIT भगलपुर एक नया संस्थान होने के बावजूद अच्छे प्लेसमेंट दे रहा है, खासकर CSE और ECE ब्रांच में. अगर आप प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप पर ध्यान दें, तो जॉब मिलने की संभावना काफी अच्छी है.
IIIT भागलपुर में प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या
IIIT भागलपुर में साल 2022 में कुल 90-100 छात्र थे (सभी ब्रांच मिलाकर), और 98.85% प्लेसमेंट दर थी. इसका मतलब है कि लगभग 89-99 छात्रों को प्लेसमेंट मिली थी. 2023 में 60-65 छात्र थे (सभी ब्रांच मिलाकर), और 95.4% प्लेसमेंट दर थी और लगभग 57-62 छात्रों को प्लेसमेंट मिली थी.
वहीं, 2024 में 120 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर किया था, और 57 छात्रों को प्लेसमेंट मिली थी.प्लेसमेंट प्रक्रिया अभी भी जारी हैं. 2025 में अभी तक 201 ऑफर मिले हैं, और प्लेसमेंट प्रक्रिया चल रही है.कुल कितने छात्रों ने रजिस्टर किया, इसका सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन 152 ऑफर की भी जानकारी है.
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे
ये भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी की दुनिया में छलांग, रोबोटिक्स में बनाएं सुनहरा भविष्य