Job Placement 2025: आईआईटी खड़गपुर का नाम देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है. यह कॉलेज अपने कैंपस प्लेसमेंट को लेकर काफी चर्चा में है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT Kharagpur) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार देखा गया है. यहां के कई छात्रों को करोड़ों के पैकेज का जॉब ऑफर आया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईआईटी खड़गपुर ने बताया है कि इस प्लेसमेंट सीजन में 9 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक पैकेज के जॉब ऑफर मिले. इसमें सर्वाधिक पैकेज 2.14 करोड़ रुपये प्रति वर्ष रहा. इस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने सभी को पीछे छोड़ दिया है.
Job Placement 2025 IIT Kharagpur: आईआईटी खड़गपुर ने रचा इतिहास
आईआईटी खड़गपुर ने अपने 2024-25 प्लेसमेंट सीजन में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है. इस बार संस्थान ने न केवल शानदार जॉब ऑफर की संख्या के साथ बल्कि रिकॉर्ड तोड़ पैकेज के साथ भी सुर्खियां बटोरी हैं. खबरों के अनुसार, पहले चरण के पहले दिन ही 1800 से अधिक जॉब ऑफर प्राप्त हुए, जिसमें 9 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज मिले.
इस सीजन का सबसे बड़ा आकर्षण 2.14 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का सर्वोच्च पैकेज रहा, जो न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि देश के अन्य शीर्ष तकनीकी संस्थानों के लिए भी एक नया मानदंड स्थापित करता है.
टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट
आईआईटी खड़गपुर के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, यहां मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. इसमें Apple, Google, Microsoft, DE Shaw, Capital One, और Databricks जैसी वैश्विक दिग्गज शामिल हैं. इन कंपनियों ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में आकर्षक भूमिकाएं प्रदान कीं.
ये भी पढ़ें: गर्व से फूल जाता है कुमार विश्वास का सीना, छोटी बेटी की डिग्रियां देख आप भी कहेंगे वाह!