JoSAA Counselling 2025: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस राउंड में शामिल हैं, वे josaa.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
9 जुलाई तक करना होगा ऑनलाइन रिपोर्टिंग
जिन उम्मीदवारों को इस राउंड में सीट अलॉट हुई है, उन्हें 9 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी. इसके अंतर्गत छात्रों को 30,000 रुपए की सीट एक्सेप्टेंस फीस भरनी होगी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
यदि किसी छात्र को दस्तावेज या भुगतान से जुड़ी समस्या आती है, तो वह 10 जुलाई शाम 5 बजे तक अपनी समस्या का समाधान कर सकता है.
JoSAA काउंसलिंग राउंड 4 की मुख्य तारीखें
कार्य | अंतिम तिथि | समय |
---|---|---|
ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड | 6 से 9 जुलाई 2025 | शाम 5 बजे तक |
समस्या समाधान की अंतिम तिथि | 10 जुलाई 2025 | शाम 5 बजे तक |
सीट आवंटन से हटना या बाहर निकलना | 7 से 9 जुलाई 2025 | शाम 5 बजे तक |
वापसी संबंधित प्रश्न हल करने की अंतिम तिथि | 10 जुलाई 2025 | शाम 5 बजे तक |
जरूरी दस्तावेज
- प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट पत्र
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट/OCI/PIO कार्ड (विदेशी नागरिकों के लिए)
भाग लेने वाले संस्थान
- IITs – 23
- NITs (IIEST शिबपुर सहित) – 31
- IIITs – 26
- GFTIs – 40
- अन्य GFTIs – 47