23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT NIT Admission 2025: JoSAA की नई लिस्ट जारी, आपका बोर्ड स्कोर कराएगा एडमिशन!

IIT NIT Admission 2025: IIT और NIT में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है. JoSAA ने सभी बोर्ड की टॉप 20 पर्सेंटाइल लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप जेईई क्लियर कर चुके हैं, तो अब आपके 12वीं के बोर्ड मार्क्स भी एडमिशन में बड़ी भूमिका निभाएंगे. हर कैटेगरी की कटऑफ अलग है, पूरी जानकारी josaa.nic.in पर देखें.

IIT NIT Admission 2025: अगर आप 2025 में IIT या NIT में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) ने सभी बोर्ड्स की टॉप 20 पर्सेंटाइल की लिस्ट जारी कर दी है. इसका मतलब है कि जेईई मेन और जेईई एडवांस क्लियर करने के साथ-साथ अब 12वीं में टॉप 20 प्रतिशत स्कोरर होना भी जरूरी है.

कटऑफ में क्या है नया बदलाव? (IIT NIT Admission 2025)

JoSAA की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, जोसा ने बोर्ड-वाइज 2024 और 2025 की 12वीं परीक्षाओं के लिए टॉप 20 पर्सेंटाइल की कैटेगरी-वाइज कटऑफ वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. खास बात यह है कि SC, ST और PwD (दिव्यांग) वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 65% अंकों की शर्त रखी गई है, जबकि बाकी वर्गों के लिए 75 प्रतिशत या टॉप 20 पर्सेंटाइल में आना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

ये हैं आंकड़ें (IIT NIT Admission 2025)

JoSAA द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में सामान्य वर्ग के लिए जरूरी अंकों में इस बार कमी देखी गई है. इससे उन छात्रों को राहत मिल सकती है जो जेईई में अच्छे मार्क्स तो लाए हैं लेकिन बोर्ड में अपेक्षित स्कोर नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

CBSE के नियमों का क्या? (IIT NIT Admission 2025)

अगर किसी राज्य बोर्ड ने JoSAA को टॉप 20 पर्सेंटाइल का डेटा नहीं भेजा है, तो उस स्थिति में CBSE बोर्ड की टॉप 20 पर्सेंटाइल पॉलिसी को मान्यता दी जाएगी. इससे सभी छात्रों को एक समान अवसर मिल सकेगा.

IIT NIT Admission 2025 के लिए जोसा की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel